
13 year old girl raped thrice in hotel room
सतना. मैहर के बैजंती पैलेश होटल के कमरे में १३ साल की बच्ची से तीन बार बलात्कार किया गया है। जब यह बात पीडि़ता के परिजनों को पता चली तो वह लोक लाज के मारे पुलिस तक नहीं आए। लेकिन जब बात हद से गुजरने लगी तो 7 अगस्त को परिजन पीडि़ता को लेकर कोतवाली मैहर पहुंचे। जहां पीडि़ता की रिपोर्ट पर होटल के मैनेजर समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया। रविवार को पुलिस ने होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। अब बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। इनमें एक बलात्कार करने का मुख्य आरोपी शामिल है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 21 जून की रात करीब 10 बजे उसे विनीत शुक्ला अपने साथी अर्जुन कुशवाहा की मोटर सइकिल में सवार कर घर से मैहर लेकर आया। यहां अलाउद्दीन चौक के पास संचालित बैजंती पैलेश में लेकर गया। होटल मैनेजर आदितय कुशवाहा की मदद से विनीत ने होटल का कमरा नंबर 103 खुलवाया। कमरे में विनीत ने तीन बार बलात्कार किया। इसके बाद देर रात पीडि़ता को घर छोड़ दिया। आरोपी फिर से 2 अगस्त की रात करीब ११ बजे पीडि़ता को उसके घर से लेकर निकला और फिर रात ढाई बजे वापस पहुंचा। तभी पीडि़ता के परिजनों ने देख लिया और फिर बालिका से घटना के बारे में पता चला। पुलिस का कहना है कि विनीत मुख्य आरोपी है जबकि अर्जुन कुशवाहा और होटल मैरेनजर लक्ष्मी प्रसाद उर्फ आदित्य कुशवाहा पुत्र जगदीश प्रसाद कुशवाहा (19) निवासी इचौल ने अपराध में सहयोग किया है। आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 376(2), (एन) व पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4, 5/6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी आदित्य की गिरफ्तारी के बाद अब विनीत और अर्जुन की तलाश की जा रही है।
Published on:
09 Aug 2021 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
