
Bike driver dies due to dumper collision
सतना. बेटी के हाथ में मोबाइल फोन देखा तो मां ने पूछताछ शुरू कर दी। डांट लगाई तो पत्थर पर फोन पटक कर युवती बिना बताए कहीं चली गई। जवान बेटी की तलाश में परेशान परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई ताकि पुलिस की मदद से बेटी का पता चल जाए। लेकिन लापता होने के दो दिन बाद युवती का शव गांव के ही कुएं से बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतका की पहचान होते ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच कार्रवाही शुरू कर दी गई है।
पता चला है कि रामनगर थाना अंतर्गत गौहानी नई बस्ती में रहने वाली राम प्यारी कहार पत्नी विनोद कहार (35) ने शुक्रवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सुषमा कहार (19) लापता है। गुरुवार की शाम करीब 5 बजे सुषमा एक मोबाइल फोन लिए थी। फोन कहां से उसके पास आया यह पूछने पर सुषमा नाराज हो गई और डांटने पर उसने पत्थर पर फोन पटक दिया। इसके बाद वह बिना किसी को कुछ बताए घर े चली गई। यह बात सामने आई है कि सुषमा के लापता होने के बाद फोन में लगे सिमकार्ड को दूसरे फोन में लगाया तो किसी युवक का फोन बार बार आ रहा था। शनिवार की सुबह सुषमा का शव कुएं में मिलने के बाद अब पुलिस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है। आशंका है कि परिजनों से नाराज होकर सुषमा ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होने पर कार्रवाही तय हो सकेगी।

Published on:
08 Aug 2021 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
