
Cut challans of vehicles parked on road tracks
सतना. सड़क की पटरी पर खड़े होने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाई है। गुरुवार की शाम यातायात पुलिस की दो अलग अलग टीमें पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने निर्देशन में निकलीं। यातायात डीएसपी किरण किरो के नेतृतव में दोनों टीमों ने सेमरिया चौक से बाजार के अग्रसेन चौक तक कार्रवाही की है। पत्रिका ने बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर आवाज उठाई थी। इस ओर पुलिस और प्रशासन का ध्यान कराया था कि सड़क किनारे की जो पटरी पैदल चलने वालों के लिए बनी है उस पर नियमित तौर से वाहनों की कतार लगी रहती है। दूसरा यह मुद्दा है कि रीवा रोड पर बने कॉम्प्लेक्स संचालकों ने बेसमेंट पार्किंग बंद कर रखी हैं या फिर बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हैं। एेसे में ग्राहकों को मजबूरी में अपने वाहन सड़क पर खड़े करने पड़ रहे हैं। यातायात पुलिस ने 75 वाहनों क चालान मौके पर ही काटते हुए 25150 रुपए का समन शुल्क जमा कराया और वाहन चालकों में व्यवस्था में सहयोग करने के लिए कहा है।
यह दो टीमें निकलीं
पहली टीम यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अनीमा तिर्की के नेतृत्व में थी और दूसरी टीम सूबेदार अम्बरीश साहू के साथ रही। इन दोनों अधिकारियों के साथ टीम में अलग अलग सूबेदार पूनम रावत, उप निरीक्षक केपी मिश्रा, एएसआइ लाखन पंडा, एलपी बंसल, पीएल पाण्डेय, आरक्षक अमोद सिंह, सुरेश सिंह रहे।
पुलिसकर्मी की नहीं सुनी
रीवा रोड में वाहनों पर कार्रवाही के दौरान एक कार एमपी 15 सीबी 8083 भी फंस गई। इस कार के चालक को बुलाया तो एक व्यक्ति ने आकर खुद को विभाग का कर्मचारी बताया। लेकिन कार्रवाही कर रहीं सूबेदार पूनम रावत ने एक नहीं सुनी और व्हील लॉक लगवाते हुए कार्रवाही कर दी। इसी तरह सेमरिया चौक पर सवारी भरते हुए यातायात बाधित कर रही एक बस का भी जुर्माना कर दिया गया।
Published on:
05 Aug 2021 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
