5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस भेज परेशान करते हैं गृह मंत्री के पीएसओ

बुजुर्ग दम्पति एसपी के पास पहुंचा शिकायत करने, जैतवारा के गलबल गांव का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Home Minister's PSO harassed by sending police

Home Minister's PSO harassed by sending police

सतना. जैतवारा थाना क्षेत्र के गलबल गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग दम्पति ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीएसओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पीडि़त दम्पति ने बताया कि पद का दुरुपयोग कर पीएसओ थाने की पुलिस को उनके पास भेज परेशान कर रहे हैं। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है।
ग्राम गलबल पोस्ट बम्हौरी निवासी रामचरण मिश्रा पुत्र रजरूप मिश्रा (72) ने लिखित शिकायत देकर बताया कि वह और उनकी पत्नी गांव में रहते हैं। आरोप है कि आर्मी जवान आशीष कुमार द्विवेदी और उसका भाई अनूप कुमार द्विवेदी जो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीएसओ हैं, दोनों राजनैतिक दबाव बनाकर फरियादी और उसकी पत्नी पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस भेजते हैं। फरियादी का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व उन्होंने गांव के राजेश पाण्डेय की जमीन बंधक रख उसे 1 लाख 80 हजार रुपए दिए थे। जिसका कब्जा दखल है और उसी जमीन पर खेती कर बुजुर्ग दम्पति अपना जीवन यापन कर रहा है। आरोप यह भी है कि बिना रकम चुकाए राजेश पाण्डेय की उसी जमीन की रजिस्ट्री आशीष और अनूप ने अपने नाम करा कर नामांतरण करा लियाा है। अब पुलिस भेज बुजुर्ग दम्पति को परेशान किया जा रहा है।