
Home Minister's PSO harassed by sending police
सतना. जैतवारा थाना क्षेत्र के गलबल गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग दम्पति ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीएसओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पीडि़त दम्पति ने बताया कि पद का दुरुपयोग कर पीएसओ थाने की पुलिस को उनके पास भेज परेशान कर रहे हैं। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है।
ग्राम गलबल पोस्ट बम्हौरी निवासी रामचरण मिश्रा पुत्र रजरूप मिश्रा (72) ने लिखित शिकायत देकर बताया कि वह और उनकी पत्नी गांव में रहते हैं। आरोप है कि आर्मी जवान आशीष कुमार द्विवेदी और उसका भाई अनूप कुमार द्विवेदी जो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीएसओ हैं, दोनों राजनैतिक दबाव बनाकर फरियादी और उसकी पत्नी पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस भेजते हैं। फरियादी का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व उन्होंने गांव के राजेश पाण्डेय की जमीन बंधक रख उसे 1 लाख 80 हजार रुपए दिए थे। जिसका कब्जा दखल है और उसी जमीन पर खेती कर बुजुर्ग दम्पति अपना जीवन यापन कर रहा है। आरोप यह भी है कि बिना रकम चुकाए राजेश पाण्डेय की उसी जमीन की रजिस्ट्री आशीष और अनूप ने अपने नाम करा कर नामांतरण करा लियाा है। अब पुलिस भेज बुजुर्ग दम्पति को परेशान किया जा रहा है।

Published on:
03 Aug 2021 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
