7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रपटा से 30 मीटर दूर गड्ढे में फंसा था शव

ट्रैक्टर के साथ बह गया था युवक, होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम ने तलाशा

less than 1 minute read
Google source verification
murder3.jpg

demo pic

सतना. कोटर थाना अंतर्गत पतौड़ा गांव से लगे एक रपटा में रविवार की दोपहर ट्रैक्टर सहित बह गए युवक का शव सोमवार की सुबह बरामद कर लिया गया। होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम ने सुबह करीब 10 बजे शव निकाला है। पता चला है कि रपटा से करीब 30 मीटर दूर एक गड्ढे में शव फंसा हुआ था। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गौरतलब है कि पतौड़ा गांव के अतुल मिश्रा पुत्र कल्याण मिश्रा (21) ट्रैक्टर लेकर रविवार की दोपहर खेत की ओर जा रहा था। गांव के ही विजय सिंह परिहार पुत्र अभिनंदन सिंह परिहार (17) भी उसके साथ सवार हो गया था। रपटा में पानी का बहाव तेज होने से ट्रैक्टर बह गया था। इस दौरान विजय ने किसी तरह ट्रैक्टर का पहिया पकड़ा और बहने से बच गया। इसके बाद गांव वालों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर भी किसी तरह बाहर कर लिया लेकिन अतुल का पता नहीं चल सका था। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव, डीएसपी मुख्यालय कमलेन्द्र सिंह करचुली, थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। होमगार्ड और एसडीईआरएफ टीम की घटना के बाद से ही युवक की तलाश में जुटी थीं। सुबह होने पर गांव वाले भी मदद के लिए पहुंचे थे। शव मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया है।