
215 children went missing this year, police brought 306 searches
सतना. नाबालिग बच्चों को तलाशने के लिए चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस साल पुलिस ने 306 बच्चे अब तक बरामद कर उनके परिजनों तक पहुंचा दिए हैं। जबकि साल 2021 में जनवरी से अब तक 215 बच्चे गायब हुए थे। कई बच्चे एेसे भी अभियान के दौरान मिले जो बीते साल 2020 में गायब हो गए थे और तब से पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि आंकड़ों में जोड़ा जाए तो १४२ प्रतिशत की रिकवरी सतना पुलिस ने की है।
51 बच्चे अभियान में मिले
बताया गया है कि नाबालिग बच्चों के लापता होने पर आइपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का अपराध कायम किया जाता है। इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश हैं। जिसके तहत 15 जुलाई से शुरू हुए ऑपरेशन मुस्कान में 51 बच्चे बरामद किए गए। इनमें ७ बालक और 44 बालिकाएं हैं। जनवरी से अब तक 175 लड़कियों के गायब होने के मामले सामने आए। इनमें 148 बालिकाएं तलाश ली गई हैं। अब बाकी 27बालिकाओं को माह के अंत तक तलाश लेने का दावा पुलिस ने किया है। इसी तरह 40 बालक इस साल लापता हुए जिसमें 32 को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है।
कई महीनों बाद मिल सके
पुलिस अधीक्षक ने साइबर टीम को खास जिम्मेदारी दी थी ताकि थाना पुलिस को बच्चों की तलाश में मदद मिल सके। इस साल 2021 में बीते साल 2020 में लापता हुए नाबालिग बच्चों में 12 लड़के और 114 लड़कियां मिल गई हैं। अभी ऑपरेशन मुस्कान 31 जुलाई तक चलना है और एसपी ने इस तरह के प्रकरणों में शत प्रतिशत बरामदगी के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। अब तक जो बच्चे मिले हैं उन्हें पुलिस टीम देख के अलग अलग राज्यो से लेकर आई है।
वर्जन...
बीते साल और इस साल लापता हुए बच्चों की अच्छी रिकवरी पुलिस ने की है। आंकड़े जोड़ें तो १४२ प्रतिशत रिकवरी की गई है। इस साल के लापता बचे नाबालिग माह के अंत तक तलाश लेने का टारगेट है।
- धर्मवीर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक
Published on:
09 Aug 2021 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
