scriptसतना से गुजरने वाले 22 ट्रेन हुई बहाल, यात्रियों को मिलेगी राहत | 22 trains passing through Satna restored, Passengers will get relief | Patrika News

सतना से गुजरने वाले 22 ट्रेन हुई बहाल, यात्रियों को मिलेगी राहत

locationसतनाPublished: Aug 24, 2019 12:11:55 am

Submitted by:

Vikrant Dubey

अब जबलपुर मेन स्टेशन तक जाएंगी ट्रेन, यात्रियों को नहीं लगाना पड़ेगा अतिरिक्त फेरा

22 trains passing through Satna restored, Passengers will get relief

22 trains passing through Satna restored, Passengers will get relief

सतना. मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर में चल रहा री-मॉडलिंग का कार्य शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। 26 दिनों से भी अधिक समय से परेशानी झेल रहे यात्रियों को अब राहत मिलेगी। उन्हें अब आधारताल रेलवे स्टेशन उतर कर अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इंटरसिटी, शटल सहित अन्य ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर तक जाएंगी।
दरअसल मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर में चल रहे री-मॉडलिंग का कार्य के चलते सतना रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली चार ट्रेन शार्ट टर्मिनेट, चार टे्रन रद्द कर दी गई थी। 14 ट्रेन का रुट डायवर्ट किया गया था। री-मॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद सतना रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी 22 ट्रेन बहाल कर दी गई हैं।
रद्द गाडि़या हुई बहाल-
री-मॉडलिंग का काम पूर होने के बाद 11046 धनबाद-शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस ( कोल्हापुर) 26 अगस्त से, 17609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस 25 अगस्त, पूर्णा-पटना एक्सप्रेस 23 अगस्त, 51189 इटारसी-इलाहाबाद पैंसेंजर 24 अगस्त, 51190 इलाहाबाद-इटारसी पैंसेंजर 25 अगस्त से बहाल की गई।
परिवर्तित मार्ग की गाडि़या भी बहाल-
रेलवे प्रबंधन द्वारा परिवर्तित मार्ग की 12361 आसनसोल-सीएसएमटी एक्सप्रेस 25 अगस्त, 22913 बांद्राटर्मिनस-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस 25 अगस्त, 22937 राजकोट रीवा एक्सप्रेस 25 से, 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 23 से, 19057 उधना-वाराणसी एक्सप्रेस 23 से , 22351 पाटिलपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस 23 से , 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 24 से, 15267 रक्सौल-एलटीटी जनसाधारण एक्सप्रेस 24 से, 20905 वड़ोदरा-रीवा महामना एक्सप्रेस 24 से, 22131 पुणे-मण्डुवाडी ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 26 से, 22971 बांद्राटर्मिनस-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 से, 15547 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 26 से, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सपे्रस 23 से, 15564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस 24 से बहाल कर दी गई है।
स्टेशन पर टर्मिनेट, प्रांरभ गाडि़या भी बहाल-
स्टेशन पर टर्मिनेट, प्रारंभ की गई गाडि़या 22189 जबलपुर-रीवा इंटरसिटी 24 अगस्त से, 22190 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी 24 से, 51710 जबलपुर-रीवा शटल 24 से, 51702 रीवा-जबलपुर शटल 24 से बहाल कर दी गई है।
चार दिन पहले पूरा हुआ रि-मॉडलिंग काम-
मुख्य रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग का कार्य 29 जुलाई को शुरू किया गया था। काम की मियाद 27 अगस्त थी, लेकिन चार दिन पूर्व ही शुक्रवार को यह कर लिया गया। सुबह दस से रात दस तक तैनात थे अफसर शनिवार को सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था। इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल, टीएंडटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी यार्ड पहुंच गए थे। जिसके बाद फाइनल टेस्टिंग शुरू की गई।
अमरावती का रीवा में मैंटेनेंस-
जबलपुर से अमरावती जाने वाली ट्रेन को मैंटेनेंस के लिए रीवा ले जाया गया था। वहां से मैंटेंनस के बाद यह ट्रेन मदन महल स्टेशन पहुंची और यहां से अमरावती के लिए रवाना हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो