। सर्किट हाउस चौक से सिविल लाइन की ओर बने ओवरब्रिज पर गुरुवार की रात पौने 8 बजे ऑटो और मालवाहक वाहन की भिड़ंत हो गई। इस दौरान अनियंत्रित मालवाहक वाहन सड़क छोड़ फुटपाथ पर चढ़ते हुए ब्रिज की रेलिंग तोड़ हवा में लटक गया। गनीमत रही कि वाहन और आगे नहीं बढ़ा, वर्ना वाहन चालक समेत नीचे से गुजरने वाले कई व्यक्तियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इस मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ऑटो एमपी 19 आर 2776 सर्किट हाउस चौक से धवारी की ओर सवारी लेकर जा रहा था। इसी बीच सिविल लाइन की ओर से आ रहे माल वाहक वाहन एमपी 19 एल 0469 से ब्रिज के ऊपर ऑटो की टक्कर हो गई। ऑटो तो सड़क पर ही रुक गया, लेकिन मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए झूल गया। इस घटना में ऑटो सवार अशीष पाण्डेय पुत्र प्रमोद पाण्डेय (36) निवासी धवारी घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक और अन्य सवार मौके से लापता हो गए।
बाइक सवार घायल
भिड़ंत के दौरान ऑटो के पीछे लगी मोटर साइकिल एमपी 19 एमई 9749 में सवार अरुण नामदेव पुत्र आरपी नामदेव निवासी भरहुत नगर और आशीष मिश्रा पुत्र आरएन मिश्रा निवासी राजेन्द्र नगर को भी गंभीर चोट आई है। बताया गया है कि मालवाहक वाहन का चालक अपने आपको बचाते हुए गाड़ी से कूदकर भाग निकला है। वह घटनास्थल पर पुलिस को नहीं मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को ब्रिज से हटाते हुए घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही प्रकरण कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।