
33rd Poet Conference in maihar
सतना। मैहर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में अंकुर संस्था द्वारा आयोजित 33वें कवि सम्मेलन में नामचीन कवियों व गीत-गजलकारों ने ओजस्वी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। कानपुर की मशहूर कवियत्री शबीना अदीब ने गजल-गीतों से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान वरिष्ठ कवि दादा सोम ठाकुर का सम्मान किया गया। सम्मेलन की शुरुआत स्थानीय कवियत्री मधु जैन ने नमामि माता शारदे नमामि माता शारदे...वंदना से किया।
इसके बाद बाराबंकी से आए अनिल गुर्जर ने व्यंग रचनाएं सुनाई। चित्तौड़ के रमेश शर्मा ने क्या लिखते रहते हो यूं ही चांद की बातें करते हो और मुझे...इलाहाबाद के व्यंग कवि अखिलेश द्विवेदी ने अनोखे अंदाज में मुझको तेरे शहर से इतना लगाव क्यों है... की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद आगरा से आए राजकुमार रंजन ने मधुर आवाज में हमने हर पल तुम्हें पुकारा है, नाम हर सांस में तुम्हारा है...से खूब वाहवाही लूटी।
मशहूर शायरा शबीना अदीब ने अपने 1 घंटे के काव्य पाठ में सुधी श्रोताओं को लगातार तालियां बजाने पर मजबूर किया। उनकी 'कहीं धमाका और न दंगा देखें हम, सबसे ऊंचा अपना तिरंगा देखें हम...जैसी रचनाएं सबकी जेहन में छाई रहीं। जौहर कानपुरी व दादा सोम ठाकुर ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। मंच संचालन अशोक नागर इंदौर ने किया।
सांसद गणेश सिंह, विधायक नारायण त्रिपाठी, नपाध्यक्ष धर्मेश घई, पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी, रमेश पांडेय, संजय राय, श्रीकांत चतुर्वेदी, संतोष चौरसिया, ओमबाला सिंह, महेश दरयानी, रवि सराफ, कोदूलाल पटेल, एसडीएम हेम करण धुर्वे, एसडीओपी हेमंत शर्मा, अनीष अग्रवाल, उत्तम राय, सुनील गुप्ता, बीरेंद्र पांडेय, सीएमओ कमला कौल, संजीव अंबिका बेरी, राजललन मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रामनरेश तिवारी, सत्यभान सिंह, सनत गौतम, रामेश्वर लहरी, सतीश मिश्रा, अशोक चौबे, जवाहर संताणी, गुलाब सिंह, कैलाश शर्मा, अनंतू सोनकिया, सतविंदर सिंह सरना, दीपक जैन, अजय सोनी, संजय जैन, विजय सोनी, जयंत जैन, मुकेश दरयानी, अखंड प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
Published on:
11 Jun 2019 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
