17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन करते समय गाय के पेट में मिला कुछ ऐसा, चौंक गई पूरी डॉक्टरों की टीम

एमपी के पशु चिकित्सकों ने किया कमाल, गाय के पेट का ऑपरेशन कर निकाली गई 39 किलो पॉलीथिन, देश का संभवत: पहला ऑपरेशन

2 min read
Google source verification
39 kg of plastic removed from cows stomach in satna

39 kg of plastic removed from cows stomach in satna

सतना। गाय के पेट का ऑपरेशन कर करीब 39 किलो पॉलीथिन निकाली गई। इस ऑपरेशन को लेकर दावा किया जा रहा है कि देश का पहला ऑपरेशन है। ऑपरेशन भी अपने आप में जटिल था, कारण ये था कि गाय गर्भवती थी। बताया गया है कि श्री गौशाला मेडिकल सेवा संस्थान के आशीष अग्रवाल को बुधवार सुबह सूचना मिली कि टिकुरिया टोला स्थित कृष्णा कालोनी में एक गाय बेहोशी की हालत में पड़ी है।

उसके बाद वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाय को गौशाला लाया। जहां पशु चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि गाय गर्भवती है, पेट में पॉलीथिन है। ऐसे में गाय व बच्चे को खतरा है। विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि गाय के ऑपरेशन किया जाए। दवा व संसाधन जुटाए गए और ऑपरेशन शुरू किया गया। पेट ओपन कर बड़े पैमाने पर पॉलीथिन निकाली गई। जिसका बाद में वजन किया गया, तो 39 किलो थी।

चार घंटे चला ऑपरेशन
इसमें ऑपरेशन में एक पशु चिकित्सकों की टीम लगी थी। जिसने करीब चार घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद गाय को जीवनदान दिया। संस्था के आशीष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पशु चिकित्सक डॉ. एपी सिंह को जानकारी दी। उसके बाद पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. वनस्पती भारती, संदीप शुक्ला, जयराम चौधरी व कम्पाउंडर रामलाल प्रजापति, गोलू मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद ऑपरेशन करने में सफलता पाई।

ऑपरेशन के बाद खिलाया तीन किलो दही व केला
पशु चिकित्सक टीम ने आपरेशन के बाद गाय को तीन किलो दही, एक दर्जन केले, दो किलो पालक खिलाया। ये भोजन चिकित्सकों के सलाह के बाद दिया गया। उनका कहना है कि आपरेशन के बाद गाय को दो दिन तक कुछ भी ठोस भोजन नहीं दिया जा सकता। इस भोजन के बाद उसे कुछ खाने को नहीं दिया जाएगा।

पॉलीथिन में भोजन न फेंके
इस ऑपरेशन के पीछे एक संदेश भी है। आशीष अग्रवाल कहते हैं कि लोग अक्सर भोजन सामग्री पॉलीथिन में बंद कर फेंक देते हैं, जिसे गाय व अन्य जानवर खाते हैं। इससे उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है। इसलिए प्रयास करें कि भोजन सामग्री पॉलीथिन में पैक कर के न फेंके।

दो तार के टुकड़े भी निकले
गाय के पेट से केवल पॉलीथिन ही नहीं निकला। बल्कि दो तार के टुकड़े भी निकाले। जिसकी लंबाई करीब आधा फीट थी। वहीं कई प्रकार के कचरे निकले।