26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: सड़क हादसे में मासूम समेत 4 की मौत, अलग-अलग वाहनों की टक्कर से कई व्यक्ति हुए घायल

Breaking: सड़क हादसे में मासूम समेत 4 की मौत, अलग-अलग वाहनों की टक्कर से कई व्यक्ति हुए घायल

3 min read
Google source verification
4 dead in Satna road accident

4 dead in Satna road accident

सतना। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक सात साल के मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद संबंधित थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जीप की टक्कर से मौत
परिवार के साथ चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे एक सात साल के बच्चे को जीप ने रौंद दिया। कोठी क्षेत्र में थाड़ी पाथर के पास यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संजीव पुत्र गुलाब पटेल निवासी बसेटा थाना गुढ़ जिला रीवा के रूप में की गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि संजीव परिवार के सदस्यों के साथ चित्रकूट दर्शन को जा रही बस से आया था। बस पंचर हो जाने पर यात्री नीचे उतरकर टहलने लगे। तभी सड़क की ओर खड़े संजीव को चित्रकूट की ओर से आ रही जीप ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बाइक ने वृद्ध को टक्कर मारी, मौत
सभापुर थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर से दर्शनार्थी की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, सिंगरौली जिले से ग्रामीणों के साथ चित्रकूट दर्शन को निकले चूणामणि पुत्र हनुमान सिंह बिरसिंहपुर में गैवीनाथ दर्शन करने पहुंचे। जहां सड़क किनारे चाय पीते समय बाइक एमपी 19 ई 9285 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बस से बस टकराई
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत रीवा से सतना की ओर जा रही दो बसों में टक्कर हो गई। इस दौरान कई यात्रियों को चोट आई है। सूत्रों के अनुसार, डीएन सिंह परिहार बस सर्विस की गाड़ी एमपी 17 डी 9301 का चालक जब लोहरा गांव के पास पहुंचा तभी आगे जा रही पाठक ट्रेवल्स की बस एमपी 19 पी 0563 को उसने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से कई यात्री गंभीर रूप घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। एेसे में कुछ घायलों को अस्पताल रवाना किया गया।

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत
चित्रूकट. थाना क्षेत्र के बरियारी कला ने बालू ले जा रहे ट्रैक्टर पलटने से ट्राली के नीचे मजदूर अरविन्द विश्वकर्मा (23) पुत्र बैजनाथ दब गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है।

कार-बाइक की भिड़ंत
सिविल लाइन थाना अंतर्गत मझगवां भट्ठा के पास सोमवार रात कार से बाइक टकरा गई। हादसे में मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस का कहना है कि कार क्रमांक यूपी 16 सी 9938 से मोटर साइकिल एमपी 1 एमक्यू 5866 की टक्कर हो गई। बाइक सवार कोठी की ओर से आ रहे थे। मृतक की पहचान शिवम गुप्ता निवासी कोठी के रूप में की गई है। जबकि घायल के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।

बरौंधा घाट में ट्रक पलटा, तीन गंभीर
सीमेन्ट लेकर कै मोर से बरौधा डडिया जा रहा तेज रफ्तार ट्रक बरौंधा घाट पर पलट गया। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुएख् जिन्हें बरौधा से मझगवां अस्पताल रेफर किया है। ट्रक एमपी 19 एचए 2416 कै मोर से सीमेंट लेकर कंदर पंचायत के ग्राम डडिय़ा जा रहा था। बरौधा में ट्रक में 4 सवारियां भी बैठा ली। आगे बरौधा घाट के तीसरे मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख पाने से ट्रक पलट गया। तीन सवारियां मुन्नी और रामबाबू निवासी बेलउहन पुरवा, रज्जू सिंह पिता रामाधार सिंह निवासी गुमाई अंतर्रा गंभीर घायल हो गई, जिन्हें बरौंधा में प्राथमिक उपचार के बाद मझगवां सीएचसी रेफर कर दिया। ट्रक चालक दीपक साहू निवासी नई बस्ती सतना बताया गया।