
45,000 fine on liquor store in satna
सतना. शहर गंदा करने वाले संस्थान एवं व्यापारियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन निगम प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। धवारी स्टेडियम स्थित शराब दुकान द्वारा स्टेडियम के चारों ओर गंदगी फैलाने को गंभीरता से लेते हुए निगम प्रशासन ने शराब दुकान ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर उपायुक्त सविता प्रधान ने शराब दुकान संचालक पर 45000 रुपए का जुर्माना ठोका। इसे ठेका एजेंसी से मौके पर जमा कराया गया।
जुर्माना राशि जमा करने के साथ ही उपायुक्त ने शराब ठेकेदार को चेतावनी दी है कि यदि दुकान के बाहर किसी भी प्रकार की गंदगी मिली तो ठेकेदार से दुकान खाली करा ली जाएगी। गंदगी के खिलाफ निगम प्रशासन की सख्ती देख शहर के व्यापारी और दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। जो व्यापारी बिन सोचे दुकान का कचरा सड़क व नाली में फेंक देते थे, वे भी अब कार्रवाई से बचने दुकान के आसपास की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
महामाया पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
विगत दिवस निगमायुक्त ने स्कूटी से शहर भ्रमण कर स्वच्छता का जायजा लिया था। रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार में स्थित महामाया होटल के चारों ओर गंदगी देखकर संचालक को होटल खाली करने का नोटिस देने के निर्देश दिए थे। निगमायुक्त की इस कार्रवाई के बाद महामाया होटल निगम के निशाने पर आ गया है। होटल के संचालक पर जुर्माना सहित निगम प्रशासन बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई कर सकता है।
Published on:
23 May 2019 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
