15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ustad Allauddin Khan Music Festival की अंतिम निशा में लखनऊ की नृत्यांगनाओं का जलवा

-बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के सुमधुर तान ने बांधी शमा

3 min read
Google source verification

सतना

image

Ajay Chaturvedi

Mar 23, 2021

46th Ustad Allauddin Khan Music Festival

46th Ustad Allauddin Khan Music Festival

सतना. 46th Ustad Allauddin Khan Music Festival की अंतिम निशा में देश के नामचीन कलाकारों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। एक तरफ जहां लखनऊ की नृत्यांगनाओं ने अपने पांवों की चपलता औऱ घुंघरुओं की खनक से शमा बांधी तो बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने सुमधुर संगीत लहरियों से श्रोताओं को आत्म विभोर कर दिया।

बाबा अलाउद्दीन खां की स्मृति में मैहर में आयोजित इस प्रतिष्ठापरख संगीत समारोह की बात ही कुछ और है। इस समारोह में अपनी कला का मुजाहिरा पेश करने को बड़े-बड़े कलाकार मचलते रहते हैं। वो अपनी कला के माध्यम से बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए यहां आते हैं। इसी कड़ी में इस समारोह के 46वें संस्करण की अंतिम निशा ने मौजूद दर्शकों और श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। समारोह का अंतिम निशा का आगाज़ मैहर वाद्य वृन्द से हुआ। इस मौके पर लखनऊ की नृत्यांगना श्वेता शर्मा व ज्योति यामिनी तथा शांभवी शुक्ला सागर के कथक समूह की प्रस्तुतियों की दाद सभी ने दी। श्वेता वर्मा-ज्योति यामिनी ने शिव पंचाक्षर स्त्रोत व 'कन्हैया चलो आज खेले होली' की प्रस्तुतियों से संगीत के रसिक श्रोताओं का मन मोह लिया। सागर की शांभवी शुक्ला ने देवी स्तुति से शुरूआत करते हुए कथक समूह के शास्त्रीय नृत्य से महफिल लूटी। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुम्बई के प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया और अमन जैन तथा समूह मैहर के गायन समारोह ने भी दर्शकों को भी खूब वाहवाही मिली।

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं मैहर के समस्त नागरिकों के सहयोग से मैहर में आयोजित समारोह में स्थानीय उदीयमान शास्त्रीय संगीत के कलाकारों को मौका मिला तो उन्होंने भी अपनी प्रतिभा की बेहतरीन नुमाइश की। समारोह की तीसरी निशा में सतना के उदीयमान कलाकार विनोद मिश्रा की आकर्षक प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इससे पूर्व मैहर वाद्य वृंद के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों ने भरपूर ताली बटोरी।

इससे पूर्व समारोह की तृतीय संध्या का आगाज मुख्य अतिथि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बाबा अलाउद्दीन खान के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। इस मौके पर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई, एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया, आरके सिंह, केसी जैन, उपस्थित थे।

बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह की समापन संध्या का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि मैहर के इस ख्यातिलब्ध समारोह को आने वाले समय में और भी भव्यता दी जाएगी। अलाउद्दीन खां एकेडमी को मैहर लाने और प्रदेश के सांस्कृतिक कैलेंडर में समारोह के आयोजन की तिथि निर्धारण का कार्य भी किया जाएगा।

सांसद गणेश सिंह ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में बाबा अलाउद्दीन खां और उनके शिष्यों का पूरी दुनिया में नाम है। यह हमारी विरासत और गौरव का विषय भी है। उन्होंने कहा कि खजुराहो महोत्सव की तरह अलाउद्दीन खां समारोह के आयोजन का भी कैलेंडर निर्धारित होना चाहिए। विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैहर में इस बार हो रहे उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में कलाकारों की प्रस्तुतियों और आने वाले दर्शकों और श्रोताओं की संख्या दर्शाती है कि समारोह अपनी भव्यता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बाबा के अनूठे मैहर बैंड को संरक्षण की आवश्यकता है। राज्य सरकार ऐसे आयोजनों के लिए बजट की कोई कमी नही होने देगी। समापन अवसर पर अलाउद्दीन खां एकेडमी के निदेशक राहुल रस्तोगी ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल ने मदीना भवन जाकर बाबा अलाउद्दीन खां की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने समारोह स्थल पर बाबा अलाउद्दीन खां की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी आलमनाम का भी अवलोकन किया।