24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 लाख के हीरा, पन्ना, मोती चोरी

15 घंटे बाद हुई एफआइआर, सतना में बस रुकते ही दिया घटना को अंजाम, संदेहियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
5 million diamond, emerald, pearl stolen

5 million diamond, emerald, pearl stolen

सतना. सागर के एक सराफा कारोबारी का हीरे और रत्नों से भरा बैग बस से चोरी हो गया। शनिवार की रात हुई इस वारदात के बाद कोलगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सराफा कारोबारी का कहना है कि बैग में करीब 15 लाख रुपए के हीरे के गहनों के साथ लगभग 35 लाख रुपए के रत्न रखे हुए थे। व्यापार के सिलसिले में वह रीवा गए थे जहां से लौटते समय सतना में घटना हो गई। इस मामले में सागर निवासी सराफा कारोबारी संजय कुमार जडि़या ने बताया, वह बरियाघाट सागर में रत्न संसार उपहार जेम्स के नाम से फर्म संचालित करते हैं। व्यापार के सिलसिले में 28 मार्च को रीवा गए थे। शनिवार को प्रकाश चौराहा रीवा से इ-रिक्शा में सवार होकर बस स्टैण्ड रीवा पहुंचे। इस रिक्शा में संजय के अलावा दो व्यक्ति और सवार थे। टिकट लेने के बाद संजय बस में सवार हुए और सीट के नीचे अपना बैग रख लिया। जब बस रात करीब साढ़े १० बजे सतना पहुंची तो वह नीचे उतरे। तभी गौर किया कि एक व्यक्ति बस की ओर से भाग रहा है। चेहरा देखा तो वही व्यक्ति था जो ंसंजय के साथ रीवा में रिक्शा में बैठा था। लेकिन वह इस बस से सतना नहीं आया। संदेह होने पर संजय बस में सवार हुए और अपना बैग देखा तो सीट के नीचे से बैग गायब था।

रात भर चक्कर काटे

कारोबारी संजय का कहना है कि शनिवार की रात को ही उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना दी थी। इसके बाद रविवार की दोपहर उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने हीरे के गहने व रत्न का जिक्र एफआर में नहीं किया है। बकौल संजय, पुलिस ने हीरा व रत्न से संबंधित सूची और खरीदी के दस्तावेज मांगे हैं।

रीवा से चल रही थी रैकी

फरियादी संजय को आशंका है कि बदमाशों ने रीवा से ही उनकी रैकी करने के बाद घअना को अंजाम दिया है। इ-रिक्शा में साथ आए युवक अचानक सतना में नजर आना और बस में छतरपुर का टिकट लेकर बैठा युवक भी घटना के बाद गायब हो जाने से आशंका है कि सुनियोजित तरीके से घटना की गई है।

वर्जन...

सराफा कारोबारी रीवा से सागर जा रहे थे तभी उनका बैग चोरी हुआ है। कोलगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है।

गौतम सोलंकी, एएसपी