19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी छिपे कर रहे थे अफीम की खेती , ऐसे पकड़ में आए आरोपी

पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Nisha Rani

Mar 12, 2024

poppy-opium-poppy-pods-dried-field-shut.jpg

मध्यप्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में अफीम की हरी-भरी खेती पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने अफीम के पांच हजार से अधिक पौधे जब्त किए हैं। पुलिस ने खेत के मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। अमरपाटन के ग्राम सुआ में प्याज के पौधों के बीच अफीम के पौधे भी उगाए जा रहे थे। पुलिस अफीम की फसल को जब्त कर लिया। खेत रामकिशोर पटेल पिता कमला पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी सुआ का है, लिहाजा पुलिस ने रामकिशोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सुआ में अफीम की खेती होने की जानकारी मिली थी। तस्दीक के बाद एसडीओपी शिवकुमार सिंह, तहसीलदार आरडी साकेत और टीआइ आदित्य सेन ने संयुक्त टीम के साथ मिलकर एक खेत में जाकर 15 डेसीमल जमीन में प्याज की फसल के बीच लगाए गए 5,052 पौधे उखड़ाकर जब्त किए।


पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई है। आरोपित के साथ हुई पूछताछ में पता चला है कि वह अफीम की फसल लगाने के लिए बीज एक दुकान से खरीदकर लाया था। पुलिस उस दुकानदार की भी पड़ताल कर रही है, यह पता चल सके कि उसको बीज कैसे और कहां से मिला। इसमें किसी बड़े रैकेट की शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।