एक्सरे मशीन का फिल्म पर प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। प्रतिदिन औसतन 50 मरीजों को एक्सरे के लिए निजी एक्सरे केंद्र या फिर सतना जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।हिनौता, अमिलिया, गोरैया, अजवाइन, बरही, झुकेही, अमदरा आदि से आने वाले मरीजों को सर्वाधिक परेशानी है। इन्हें मैहर से 35 किमी दूर पुन: जिला अस्पताल जाना पड़ता है। दौड़-भाग से बचने वाले 200 से 500 रुपये निजी एक्सरे सेंटर को दे रहे है। आपराधिक मामलों में एमलसी रिपोर्ट, एक्सरे रिपोर्ट न मिलने से ्रविवेचना ठप हैं।