1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 की फिल्म के लिए 500 रुपए का खर्चा

अस्पताल में 10 दिनों से एक्सरे फिल्म नहीं, मरीज निजी एक्सरे दुकानों पर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

May 11, 2016

satna news

satna news


सतना।
सिविल अस्पताल में एक्सरे मशीन दो मई से फिल्म के अभाव में ठप है। मरीजों को लौटाया जा रहा है। वे एक्सरे की दुकानों में जा रहे हैं। एक्सरे प्रभारी मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर रहे हैं। जो खर्चीला साबित हो रहा है। एक्सरे के अभाव में पुलिस की कई रिपोर्ट प्रभावित है। आपराधिक मामलों में पुलिस परेशान है। धारा नहीं लग पा रहे। फरियादियों को अपराध नकल भी नहीं दी जा रही। स्टोर प्रभारी और प्रभारी सिविल अस्पताल को सूचित किए जाने के बाद भी फिल्म नहीं मिल पाई। बताया गया कि चिकित्सक मरीजों से डिजीटल एक्सरे की मांग करते हैं। जो सिविल अस्पताल में नहीं है। डिजीटल एक्सरे के फेर में मरीजों को निजी सेंटरों में पैसे देने पड़ रहे हैं।


एक्सरे मशीन का फिल्म पर प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। प्रतिदिन औसतन 50 मरीजों को एक्सरे के लिए निजी एक्सरे केंद्र या फिर सतना जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।हिनौता, अमिलिया, गोरैया, अजवाइन, बरही, झुकेही, अमदरा आदि से आने वाले मरीजों को सर्वाधिक परेशानी है। इन्हें मैहर से 35 किमी दूर पुन: जिला अस्पताल जाना पड़ता है। दौड़-भाग से बचने वाले 200 से 500 रुपये निजी एक्सरे सेंटर को दे रहे है। आपराधिक मामलों में एमलसी रिपोर्ट, एक्सरे रिपोर्ट न मिलने से ्रविवेचना ठप हैं।

ये भी पढ़ें

image