
550th Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Maharaj to be celebrated
सतना. गुरुद्वारा नानक दरबार में श्री गुरु नानक देव महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व 12 नवंबर को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए सोमवार से ही अखंड पाठ साहिब की लड़ी शुरू हो चुकी है जो कि 12 नवंबर तक नियमित जारी रहेगी। साथ ही हर सोमवार से ही सुबह पांच बजे से प्रभातफेरी निकाली जा रही है जो कि 8 नवंबर तक नियमित जारी रहेगी। रविवार तीन को शाम पांच बजे सिटी कोतवाली के पीछे गुरुद्वारा प्रांगण में श्रीगुरु नानक देव महाराज के जीवनी पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है । सात को गुरुद्वारा नानक दरबार से सुबह दस बजे स्कूटर रैली का आयोजन किया गया है जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए दोपहर एक बजे गुरुद्वारा नानक दरबार में पहुंचेंगी। आठ को शाम चार बजे से गुरुद्वारा नानक दरबार से एक भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जिसमें कानपुर से पधार रहे गतके बाजे द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा । वहीं पंजाब से पधार रहे बैगपाइपर बैंड द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुए यह नगर कीर्तन जय स्तंभ चौक, बिहारी चौक, पन्नी लाल चौक, स्टेशन रोड, अस्पताल चौक से सेमरिया चौक से बिरला रोड होते हुए सिंधी कैंप स्थित गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा में पहुंचकर समाप्त होगा । उसके बाद विशेष दीवान होगा। व अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। इसी तारतम्य में 10 को शाम सात से साढ़े नौ बजे तक बाहर से पधार रहे कवि गणों और कवि दरबार का आयोजन भी किया जाएगा। 11 और 12 को विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन होगा इस अवसर पर पंजाब से पधार रहे प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा विशेष कीर्तन दीवान प्रस्तुत किया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानक दरबार के अध्यक्ष सरदार लाल लाल सिंह भाटिया ने सभी नानक नाम लेवा संगत को अपील की है कि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी कार्यक्रमों को सफ ल बनाएं।
Published on:
30 Oct 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
