7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन स्टेशनों से गुजरने वाली ये 7 ट्रेनें रद्द, 3 को किया डायवर्ट, ट्रेन पकड़ने से पहले जांच ले

- जबलपुर रेलवे स्टेशन की रीमॉडलिंग से मुसाफिर होंगे परेशान- एक माह तक रोजाना पांच घंटे रहेगा ब्लॉक

2 min read
Google source verification
7 trains going through Satna station canceled, 3 done divert

7 trains going through Satna station canceled, 3 done divert

सतना। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 29 जुलाई से रीमॉडलिंग का काम होगा। इसके लिए सतना से गुजरने वाली सात ट्रेनों को 27 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा सतना से गुजरने वाली दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट, दो और तीन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। 22189-22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर सहित अन्य कुछ अन्य ट्रेनें अधारताल से आएंगी और जाएंगी।

यात्रियों को ट्रेन पकडऩे आधारताल तक आना होगा। रीमॉडलिंग काम के लिए कुल 26 ट्रेनों (तीन पैसेंजर, चार एक्सप्रेस और पांच साप्ताहिक टे्रने ) को 27 अगस्त तक के लिए रद्द किया गया है। कुल आठ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और आठ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसमें सतना से गुजरने वाली रद्द की गई सात, शार्ट टर्मिनेट दो और डायवर्ट की गईं तीन ट्रेनें शामिल हैं।

इंटरलॉकिंग के चलते दो ट्रेनें आमने-सामने नहीं आ सकतीं। नॉन इंटर लॉकिंग के दौरान सिग्नल का कंट्रोल कम हो जाता है। पूरा काम मानवीय दृष्टि से करना पड़ता है। ऐसे में हादसे की आशंका रहती है। ब्लॉक के दौरान जिस रूट पर काम चलेगा, उस समय उस रूट से ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा।

अधारताल स्टेशन पर की गईं व्यवस्थाएं
यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से अधारताल तक जेसीटीएसएल की मेट्रो बसें चलाई जाएंगी। अधारताल के प्लेटफॉर्म नम्बर- एक से ट्रेनें आएंगी-जाएंगी। दो ऑटोमैटिक टिकट मशीन लगाई गई हैं। वॉटर कूलर और शौचालय का निमाज़्ण कराया गया है। अधिकारी-कमज़्चारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा। यात्रियों को जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड, बसों और ट्रेनों की टाइमिंग भी प्रदर्शित होगी।

ये ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट
15548-15547 एलटीटी जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस डायवर्ट होकर इटारसी -बीना-कटनी होकर आएगी-जाएगी। 15559-15560 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण डायवर्ट होकर इटारसी-बीना-कटनी होकर आएगी-जाएगी 15564-15563 उधना-जयनगर अंत्योदय डायवर्ट होकर इटारसी-बीना-कटनी होकर आएगी-जाएगी।

29 जुलाई से शुरू होगा काम
री-मॉडलिंग का काम 29 जुलाई से आरंभ हो जाएगा जो कि 27 अगस्त तक
चलेगा काम। प्रतिदिन सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक रहेगा ब्लॉक।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 51189-51190 इटारसी-इलाहाबाद-इटारसी
- 22353-22354 पटना-बांद्रा-पटना एक्सप्रेस
- 11045-11046 दीक्षा भूमि
- 15117-15118 जबलपुर-मंडुआडीह-जबलपुर
- 17609-17610 पटना-पुणे-पटना
- 07091-07092 सिकंदराबाद-रक्सौल

शॉर्ट टर्मिनेट होंगी ये ट्रेनें
- 22189-22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर अधारताल से आएगी-जाएगी
- 51701-51702 रीवा शटल मदन महल से शुरू होगी मदन महल में ही होगी बंद
- 11651-1652- जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर अधारताल से आएगी-जाएगी