21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं का पेपर देकर लौट रहे 8 छात्र-छात्राएं हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत

- एक छात्रा की मौके पर ही मौत- आरोपी वाहन सहित फरार

2 min read
Google source verification

सतना

image

Deepesh Tiwari

Mar 07, 2023

accident.png

Road Accident filr photo

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला से काफी दुखद जानकारी सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने 8 छात्र-छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में एक छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाकि घायल छात्र-छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कोटर थाना क्षेत्र के माधवपुर-बेहरा रोड की है।

सामने आ रही जानकारी के अनुसार सतना में दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे 8 छात्र-छात्राएं आज सड़क हादसे का शिकार हो गए। सभी 3 बाइक्स में परीक्षा देकर अपने घर को वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप में अचानक तीनों बाइक्स को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे इस हादसे की चपेट में सभी छात्र-छात्राएं आ गए, वहीं इस घटना में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा का नाम अंकिता विश्वकर्मा है। जो गोलहटा गांव की रहने वाली थी। वहीं अन्य 7 घायल छात्र-छात्राओं को तुरंत सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बतातें चलें कि अबेर शासकीय स्कूल में परीक्षा देने के बाद यह सभी छात्र-छात्राएं अपने घर को जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। वहीं पिकअप चालक के वाहन सहित फरार हो जाने की बात समाने आ रही है।इस मामले कोटर पुलिस घटना की जांच कर रही है। घायलों का इलाज सतना जिला अस्पताल में जारी है।

सिवनी में भी हो चुकी है ऐसी घटना
वहीं अभी कुछ समय पहले ही ऐसी ही एक अन्य घटना भी सिवनी मुख्यालय में हो चुकी है। जहां उदय पब्लिक स्कूल से लौट रही दो छात्राओं की एक्टिवा को सामने से एक बाइक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में छात्राएं घायल हो गई। उस समय पुलिस के द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार उदय पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा अपनी एक्टिवा (एमपी 22 जेडए 2538) से अपनी सहेली के साथ लौट रही थी।

ऐसे में जब वह सिवनी मोटर्स लूघरवाड़ा पहुंची उसी समय सामने से आ रही बाइक (एमपी 22 एम के 8111) के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों छात्राएं नीचे गिरकर घायल हो गई। इसके बाद यहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल छात्राओं को उठाया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी छात्राओं ने कोतवाली पुलिस को दी। इनकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी।