18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार पलटने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत, 7 घायल

ओवरलोडिंग और स्पीड बनी काल, रीवा-शहडोल मार्ग पर खैरहनी के पास भीषण सड़क हादसा, बिजुरिया देवलोंद से सीधी के बढ़ोरा दर्शन करने जा रहा था यादव परिवार

3 min read
Google source verification
accident in Satna

accident in Satna

सतना। शहडोल जिले के देवलोक थाना अंतर्गत बिजुरिया गांव के यादव परिवार के लिए नई कार काल बन गई। रीवा-शहडोल सड़क मार्ग पर देवलोंद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार यह कार (एमपी 18 सीए 6962) मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे खैरहनी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। रामनगर थाना इलाके की मर्यादपुर चौकी क्षेत्र में हुए इस हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि कार में बच्चे समेत करीब 10 लोग सवार थे।

कार में एक ही परिवार के 10 लोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे। सभी बिजुरिया गांव से सीधी के बढ़ौरा दर्शन करने जा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुलिया की रेलिंग से मामूली टच होने पर तीन बार पलटी खाकर छोटी नहर में गिर गई। हादसा होता देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल का मंजर कुछ ऐसा था कि आधे लोग कार के बाहर और आधे कार के अंदर खून से लथपथ पड़े थे। घायलों की चीख-पुकार सुन पहले ही आसपास लोग मौजूद हो गए थे। पुलिस ने तत्काल सभी को उपचार के लिए नजदीकी देवलोंद अस्पताल भेजा, जहां 3 महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। महिलाओं के बच्चे भी घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। हादसे वाली जगह रामनगर थाना से 55 किमी की दूरी पर होने के चलते तीनों मृत महिलाओं का पोस्टमार्टम देवलोंद में ही कराया गया।
मृतकों में चालक की मां, पत्नी और भाभी
हादसे में मारी गईं महिलाओं में चालक महेंद्र यादव की पत्नी (27), मां मुन्नी बाई यादव(55) और भाभी कौशल्या यादव(28) पति अजय यादव शामिल हैं। महेंद्र की दो बेटियां दिव्यानी (2) और दिव्यांशी (5) घायल हैं। वहीं चालक महेंद्र पिता रामावतार यादव, अजय यादव पिता अभय यादव व बिट्टी यादव पिता कामता यादव की हालत गंभीर है। तीनों को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है। सामान्य रूप से घायल चार बच्चों दिव्यानी, आदित्य, अंकुश और दिव्यांशी का उपचार बाणसागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घर से निकलते ही 15-20 मिनट बाद आई मौत
जिस जगह यादव परिवार की कार पलटी वह घटनास्थल उनके गांव बिजुरिहा से करीब 10 किलोमीटर है। बताते हैं कि महेंद्र और उसके चचेरे भाई अभय के परिवार के लोग दोपहर 12 के बाद अपने गांव से बढौरा जाने के लिए निकले थे, लेकिन महज 15-20 मिनट की यात्रा में ही भीषण हादसे के शिकार हो गए।
पुलिस की तत्परता से बची बच्चों की जान
बताया गया कि हादसा स्थल खैरहनी गांव मर्यादपुर पुलिस चौकी से करीब 20 किमी दूर है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पास में ही मौजूद होने के चलते चौकी प्रभारी पांच मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले घायलों को नजदीकी अस्पताल बाणसागर लेकर गए। नजदीकी अस्पताल 11 किलोमीटर की दूरी पर होने के चलते घायलों को 15 मिनट में उपचार मिलने लगा था, जिससे बच्चों की जान बच गई।

ओवरलोडिंग और स्पीड बनी घातक
चौकी प्रभारी मर्यादपुर नागेश्वर मिश्रा ने बताया कि पहले लगा कि कोई अज्ञात भारी वाहन कार को ठोकर मार कर भागा है। फिर पता चला कि कार अनियंत्रित होकर पलटी है। कार में 4 बच्चों समेत 10 लोगों के बैठने से हादसे में बड़ा नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि कार बहुत तेज चल रही थी और एक मोड़ में पुलिया पर बहक कर पलट गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

IMAGE CREDIT: patrika