
रघुनाथपुर में हुआ हादसा
सतना. अंधड़ से बचने सड़क किराने लगी शिलापट्टिका के पीछे छिपना आदिवासी युवक को महंगा पड़ गया। जिस शिला पट्टिका के पीछे छिप कर उसने जान बचाने की सोची वहीं पट्टिा उसकी जान की दुश्मन बन गई। आंधी बारिश के दौरान रामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सड़क किनारे लगी शिला पट्टिका गिरने से उसमें दबकर आदिवासी युवक की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया की मन्ना आदिवासी निवासी मझियार आंधी पानी से बचने रघुनाथपुर गेट के पास लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए लगाई गई शिला पट्टिका के पीछे बैठा था। इस बीच हवा के तेज झाके के साथ भारी भरकम शिला पट्टिका टूटकर युवक के ऊपर गिर गई। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच और युवक को पत्थर के नीचे से निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हलात में इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
Published on:
30 May 2020 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
