
young boy brutal murder
सतना। होली में ससुराल गए युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात की खबर पाते ही मझगंवा और सभापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को घटना स्ािल पर जांच के लिए बुलाया गया। मामला संदेहास्पद है ऐसे में मझगंवा थाना पुलिस कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी मिली है कि कोठी थाना क्षेत्र के रनेही निवासी जीवन लाल डोहर पुत्र लालजी डोहर (26) होली के एक दिन पहले अपने ससुराल गया था। सोमवार की शाम करीब 7 बजे वह घर से निकल और फिर लौटा नहीं। मंगलवार की सुबह पता चला कि जीवन की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने बुन्देलपुरवा गांव से कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। मामला महिला से संबंध की ओर इशारा कर रहा है। गुरुवार को इसी मामले की छानबीन में एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मझगवां पहुंचे। जहां धारकुण्डी, मझगवां और सभापुर थाना के प्रभारियों से अब तक सामने आए तथ्यों की जानकारी ली है।
Published on:
13 Mar 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
