सतना। अजाक जिला संयोजक अभिषेक सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी पीडब्ल्यूडी अधिकारी प्रदीप सिंह को सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट में पेश करते हुए 21 जून तक की रिमांड में लिया है। बता दें कि 11 माह पहले सतना में हुए हाई प्रोफाइल मर्डर केस का मुख्य मास्टरमाइंड पीडब्ल्यूडी अधिकारी सतना पुलिस के लिए सिरर्दद बना हुआ था। मंगलवार को प्रदीप सिंह सतना कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। उससे पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार करने में सफल रही।