6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

वीर जवानों की शहादत पर मिट्टी के दीये जलाकर श्रद्धा सुमर अर्पित किया गया। साथ ही भारत माता के नारे लगाकर 2 मिनट का मौन रख कर नमन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ABVP pays tribute to the martyred soldiers

ABVP pays tribute to the martyred soldiers

सतना. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार की देर शाम आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को गुरुवार की संध्या काल में अभाविप चित्रकूट महाकौशल प्रांत द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। वीर जवानों की शहादत पर मिट्टी के दीये जलाकर श्रद्धा सुमर अर्पित किया गया। साथ ही भारत माता के नारे लगाकर 2 मिनट का मौन रख कर नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में अभाविप विश्वविद्यालय अध्यक्ष ओमराज तिवारी, सह मंत्री सत्यम मिश्रा, सह मंत्री धीरेन्द्र त्रिपाठी, सोमेध मिश्रा, कंचन गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचा रहा दीनदयाल शोध संस्थान
डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन अपने कार्यकर्ताओं की टोली के साथ रोजाना चित्रकूट में श्री कामदगिरि परिक्रमा मार्ग एवं जंगलों के विभिन्न स्थानों पर जहां बहु संख्या में बंदर एवं जीव-जंतुओं के साथ गोवंश है। वहां सेवा कार्य करते हुए भोजन प्रसाद की चिंता कर रहे हैं। इसके अलावा चित्रकूट क्षेत्र के दूरदराज जंगलों में कई ऐसे दुर्गम स्थान है। ये स्थान आम आदमी की पहुंच से काफी दूर है। ऐसे जंगलों की खोह-कंदराओं में अपना आश्रम बनाकर तपस्या कर रहे साधु-संतों को राशन सामग्री भेजी जा रही है।