शाला गुणवत्ता सुधार व सर्वे के लिए रीवा संभाग से रीवा से मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, सतना से मझगवां, रामनगर, सीधी से सीधी, सिंगरौली से देवसर विकासखंड को शामिल किया गया है। ब्रिटेन की संस्था इन विकासखंड में चिह्नित जनशिक्षा केंद्रों व प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी शालाओं में दस्तक देगी।