
सतना. बदेरा थाना क्षेत्र के भदनपुर से लापता एक युवक का शव दो दिन बाद रविवार की शाम को मिला है। सोमवार की सुबह जब पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर को रवाना हुए तो बीच रास्ते में ही एक संदेही के घर के सामने शव रख दिया और गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। दोपहर से रात होने तक प्रदर्शन चलता रहा। इस बीच मैहर अनुभाग के सभी थानों के अलावा नागौद अनुभाग के थाना प्रभारियों को माहौल संीाालने रवाना किया गया। रात को मृतक के परिजन तंबू लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फिर किसी तरह माने और शव लेकर घर को रवाना हुए। इस बीच पांच घंटे तक पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर ही खड़े रहे।
पता चला है कि भदनपुर निवासी लल्लू उर्फ ओम प्रकाश साकेत पुत्र मंगलदीन साकेत (34) का शव भदनपुर पहाड़ के पास एक तालाब में मिला था। वह दो दिन से लापता था और 7 अगस्त की शाम पिता ने गुमने की सूचना पुलिस के पास दर्ज कराई थी।
शराब पीने के बाद गायब हुआ
यह बात सामने आई है कि 6 अगस्त की शाम ओम प्रकाश अपने परिचित पन्ना लाल उर्फ संतोष साकेत और गांव के ही रामकरण साकेत के साथ शराब पिया था। रामकरण ने ही शराब मंगाई थी। रामकरण से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रात करीब 9 बजे संतोष बाइक से अपने घर निकल गया और पीछे रामकरण भी चल दिया। इसके पीछे ओम प्रकाश निकला जो अचानक गायब हो गया।
एटीएम से निकाले 20 हजार
रामकरण को जब पुलिस ने बुलाया तो उसने अपने परिचित हीरामणि साकेत से संपर्क साधा। हीरामणि भदनपुर के ही प्रशांत शुक्ला और अतुल शुक्ला के साथ रहता है। इन दोनों के संपर्क अच्छे हैं इसलिए हीरामणि ने पुलिस कार्यवाही से बचाने के एवज में रामकरण से 20 हजार रुपए मांगे। रामकरण ने सरलानगर के एटीएम से पैसा निकाला और हीरामणि को दिए। इसके बाद रामकरण, हीरामणि, प्रशांत और अतुल 8 अगस्त को थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए रामकरण को बैठा लिया।
टेबल पर हुआ पोस्टमार्टम
रामकरण से थाने में पूछताछ चल ही रही थी तभी रविवार की रात सूचना मिली कि तालाब में ओमप्रकाश का शव मिला है। शव मिलने पर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पाठक मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर के सिलि अस्पताल भेज दिया। सोमवार की सुबह डॉक्टर पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लिखा गया। लेकिन बरसात का पानी मरचुरी में भर जाने से पोस्टमार्टम में देरी हुई। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मरचुरी के बाहर पर्दे वाली ट्रेबल में ओमप्रकाश और मैहर दर्शन के दौरान मृत हुए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम हुआ। दोपहर करीब 2 बजे परिजन शव लेकर घर को रवाना हुए।
घर के सामने रख दिया शव
भदनपुर पहुंचने पर मृतक के परिजनों ने ओमप्रकाश का शव प्रशांत शुक्ला के घर के सामने रखा और मांग पर अड़ गए। उनकी मांग थी कि प्रशांत, अतुल और हीरामणि के खिलाफ हत्या का अपराध कायम कर इनको गिरफ्तार किया जाए। कानून व्यवस्था की स्थित बनते देख जिला मुख्यालय स डीएसपी आजाक ख्याति मिश्रा को भेजा गया। इसके अलावा थाना मैहर, कोठी, रामनगर, अमदरा, देहात और अमरपाटन, उचेहरा से भी थाना प्रभारी बल के साथ पहुंचे। रात करीब 8 बजे किसी तरह महौल शांत हुआ।
पुलिस के पास आती रही सिफारिश
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने प्रशांत शुक्ला, अतुल शुक्ला को बुलाने के तमाम प्रयास किए। लेकिन दोनों पुलिस के सामने नहीं आए। इनकी जगह हिन्दु संगठन और कुछ मीडिया ग्रुप के लोगों के फोन सिफारिश में पुलिस के पास पहुंचे। सभी इन्हें भेजने की बात करते रहे लेकिन देर रात तक पुलिस के पास दोनों नहीं पहुंचे।
Published on:
10 Aug 2021 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
