
agrwal mahila manadal
सतना. बूटीबाई में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अग्रेसन जयंती के अवसर के पहले चरण में स्पेशल थीम के साथ कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गर्इं। जिसमें समाज के सभी उम्र के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लगाया। नौनिहाल ड्राइंग चित्र पर कलर भरने में जुटे थे तो कुछ उनसे बड़े बच्चे गैलेक्सी को सुंदर बना रहे थे। फिर बारी आई कलर पेंसिल से ज्वैलरी बनाने की तो उसमे भी बच्चों ने बेहद ही सफाई और महीनता के साथ ज्वेलरी डिजाइन की। इसके बाद बड़ी बेटियों ने कलरफुल पेंसिल के माध्यम से खूबसूरत मॉडल की स्केचिंग की। इसके अलावा बच्चों द्वारा बनाया गया आई मास्क और डकोरेटेड सलाद भी आकर्षण का केंद्र बनी। अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने बताया कि नर्सरी से फ स्र्ट तक रंग भरना, सेकंड से फोर्थ तक पेंटिंग गैलेक्सी बनाना, फिफ्थ से एट्थ तक पेंसिल से पेपर में ज्वेलर्स डिजाइन करना व नौवीं से कॉलेज तक पेंसिल से पेपर में मॉडल बनाने के साथ ही हस्तकला में थर्ड से फि फ्थ क्लास के लिए पेन होल्डर व पार्टी में यूज किए जाने वाले आई माक्स व कॉलेज गोइंग के लिए सलाद सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Published on:
11 Sept 2019 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
