25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अकबर-बीरबल और शिक्षा का महत्व नाटक से किया प्रेरित

दिल्ली पब्लिक स्कूल में अभिभावक मिलन समारोह

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Feb 04, 2019

Akbar-Birbal and the importance of education inspired by drama

Akbar-Birbal and the importance of education inspired by drama

सतना. दिल्ली पब्लिक स्कूल में हॉस्टल के छात्र अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को जुनून शीर्षक दिया गया। इसके माध्यम से छात्रों ने शिक्षा, खेल एवं देशभक्ति से संबंधित मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कुछ प्रस्तुतियों से उन्होंने हास्टल लाइफ से भी अवगत कराया। छात्रों की उमंग माता पिता के समक्ष आते ही उत्साह में परिवर्तित हो गई, यह उनके कार्यक्रम में साफ दिखा। अकबर-बीरबल, शिक्षा का महत्व, धन एवं उसकी महत्वता का नाटक के जरिए मंचन किया। छात्रों द्वारा स्केटिंग और कराटे का आयोजन कर विशेष करतब दिखाया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधकगण कलिंग ओबेरॉय, दीपक चुगवानी रहे। विद्यालय प्राचार्या शशि श्रीनिवास ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने में समस्त छात्रों के साथ साथ सभी हॉस्टल टीचर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधकगण कलिंग ओबेरॉय, दीपक चुगवानी रहे। विद्यालय प्राचार्या शशि श्रीनिवास ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने में समस्त छात्रों के साथ साथ सभी हॉस्टल टीचर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।