
Akshay Kumar to be confirmed for participation in International Kudo
सतना. कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 6 से 13 मई तक खंडाला महाराष्ट्र के डी सी हाई स्कूल में संपन्न होने जा रही पहली कुडो ग्रैंड चैंपियनशिप और 11वें नेशनल टूर्नामेंट और एमएमए कैंप के लिए सदगुरु पब्लिक स्कूल चित्रकूट के तीन खिलाडिय़ों प्रतिष्ठा द्विवेदी, सचिन सिंह तोमर और पुष्कर तिवारी ने क्वालीफाई किया है। कुडो के नेशनल रेफ री और विद्यालय के मार्शल आर्ट कोच सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया कि जनवरी माह में सागर में संपन्न हुई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे 13 से 14 वर्ष बालिका हैवीवेट में उ त्कृष्ट प्रदर्शन करके प्रतिष्ठा द्विवेदी ने स्वर्ण पदक जीता था। सचिन सिंह तोमर ने 14 से 15 वर्ष बालकों की 60 किलो से कम भार वर्ग की फ ाइट में सिल्वर और पुष्कर तिवारी ने इसी आयु वर्ग के हैवी वेट में ब्रॉन्ज जीता था। शानदार प्रदर्शन से इन तीनों खिलाडिय़ों ने मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोट्र्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में अपना स्थान मध्य प्रदेश की टीम में सुनिश्चित किया है। विदित है कि स्कूल शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय शालेय कुडो प्रतियोगिता में प्रतिष्ठा द्विवेदी ने रजत और सचिन सिंह तोमर ने कांस्य पदक जीता था। आठ दिवसीय कैंप और प्रतियोगिता के शुरुआती 4 दिनों के वर्कआउ ट में विभिन्न मार्शलआर्ट की तकनीकों का कड़ा अभ्यास करवाया जाता है। जबकि अंतिम दिनों में प्रतियोगिता संपन्न होती है। इसी के आधार पर अक्षय कुमार इन्विटेशनल इंटरनेशनल कुडो प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन होगा। सदगुरू सेवा संघ के डायरेक्टर डॉ. बी के जैन, अध्यक्ष :उ षा बी जैन, डॉ. ईलेश जैन, विद्यालय के प्राचार्य राकेश तिवारी, संजीव तिवारी, पद्मनाभि द्विवेदी, वीर बहादुर सिंह शुभकामनाएं व्यक्त की।
Published on:
25 Mar 2020 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
