13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में अमित शाह- मैहर धाम का रूट डायवर्ट, मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं.

2 min read
Google source verification
एमपी में अमित शाह- मैहर धाम का रूट डायवर्ट, मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात

एमपी में अमित शाह- मैहर धाम का रूट डायवर्ट, मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात

सतना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, वे शबरी माता जयंती पर आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज का भी शुभारंभ करेंगे। उनके आगमन से पहले कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा से लेकर सुविधा तक सभी इंतजाम कर लिए हैं, जिनकी निरीक्षण भी दिग्गज नेताओं और प्रशासन द्वारा थोड़ी-थोड़ी देर में किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 2 बजे मैत्री पार्क हवाई पट्टी मैदान सतना पहुंचेंगे, वे यहां शबरी माता की जयंती पर आयोजित कोल महाकुंभ में संबोधित करते हुए दोपहर करीब 4 बजे सतना में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे, उनके साथ सीएम शिवराज सहित कई दिग्गज नेता भी रहेंगे, फिर सर्किट हाऊस पहुंचकर भोजन करेंगे, इसके बाद रात्रि विश्राम सतना के होटल ओम रिसोर्ट में कर 25 फरवरी को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए रवाना होंगे।

मैहर जाएं तो पहले रूट कर लें कन्फर्म

चूंकि आज सतना में अमित शाह आ रहे हैं, वे सबसे पहले मां शारदा भवानी के दर्शन करने पहुंचेंगे, इस कारण कई रूटों को डायवर्ट किया गया है, वे मैहर में शारदा भवानी के दर्शन भी करेंगे, इस कारण मैहर धाम पहुंचने वाले रूट को डायवर्ट किया गया है, आज दोपहर 1 से 4 बजे तक रोप-वे भी बंद रहेगा, इसलिए अगर आप भी दर्शन करने के लिए मैहर जाने वाले हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए जाएं, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

पैदल आ सकेंगे श्रद्धालु मंदिर
एसडीएम एवं प्रशासक मंदिर प्रबंध समिति धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि मैहर शहर से देवी मंदिर जाने वाले वाहन होटल कस्तूरी के सामने से बड़ा अखाड़ा मंदिर के बगल से विश्राम गृह के पास हेलीपैड स्थित पार्किंग तक जा सकेंगे। बंधा बैरियर पार्किंग से तथा विश्राम गृह हेलीपैड पार्किंग से दर्शनार्थी केवल पैदल मार्ग से यहां आ सकेंगे। रामपुर पहाड़ की तरफ से आने वाले वाहन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आल्हा मंदिर के मोड़ से आगे मैहर की तरफ नहीं जा सकेंगे।