28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह सभा: मुस्लिम महिलाओं ने खोली मोदी-शिवराज के योजनाओं की पोल, जाते-जाते बोल गईं ये बड़ी बात

मुस्लिम महिलाओं ने खोली मोदी-शिवराज के योजनाओं की पोल, खासतौर पर बुलाया गया था अमित शाह की सभा में

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Oct 15, 2018

Amit Shah Satna Rewa Rally Live Update

Amit Shah Satna Rewa Rally Live Update

सतना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के लिए बीटीआई मैदान पर खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं को लाया गया था। जिन्होंने जाते-जाते मोदी और शिवराज सरकार की योजनाओं की पोल खोल दी। मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि आज तक हम लोगों को किसी योजना का लाभ नहीं मिला है। सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। मुस्लिम महिलाएं यही नहीं रूकी आगे खुलासा करते हुए कहा कि लालच देकर सभा में बुलाया गया था। हमकों क्या मालूम कि यहां भाषण में झूठी बाह-बाही मिलेगी। सरकार की योजनाएं सिर्फ भाषणों में तक है। गांव में जाकर योजना का हाल जाने तो पता चलेगा। किसको योजना का लाभ मिला है अथवा नहीं।

एक नजर में पूरा भाषण
- 10.30 बजे काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं लाई गई शाह के कार्यक्रम में
- नवरात्रि के पावन अवसर पर यह सम्मेलन बढ़ाएगा ऊर्जा: शाह
- सौभाग्य का विषय नवरात्रि के अवसर पर मातृ शक्ति का दर्शन
- राजमाता हमारे लिए वात्सल्य का प्रतीक
- कांग्रेस ने राजमाता पर बहुत जुल्म ढाए
- जेल तक भेजा
- यही वजह उनके क्षेत्र में कमल खिला
- आदर्श है राजमाता
- महिला विकास में मोदी ने 5 एस के लिए काम किया
- सुरक्षित शिक्षित स्वतंत्र सम्पन्न बनाने
- मुस्लिम समाज को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई
- कांग्रेस के विरोध के बाद भी ट्रिपल तलाक का देश निकाला
- मोदी ने सिर्फ शब्दों से मातृ शक्ति का सम्मान नहीं, आज तक कि सबसे ज्यादा मातृ शक्ति को
- मंत्रिमण्डल में स्थान दिया
- रक्षा का जिम्मा निर्मला सीता रमन
- अमेरिका में 2 प्लस 2 का फोटो चर्चा में
- देश की आधी आबादी इसे देख कर गर्व
- 6 महिला गर्वनर मोदी ने दिया
- मध्यप्रदेश में भी महिला गवर्नर
- यह आज तक किसी ने नहीं किया
- गरीब महिलाओं को सिलेंडर दिया
- 12 करोड़ महिलाओं को कांग्रेस ने नहीं दिया
- 12 करोड़ घरों में शौचालय नहीं था
- सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को
- साढ़े 6 करोड़ महिलाओं को सम्मान देने का काम शौचालय के माध्यम से दिया।
- प्रसूति के अवकाश में 26 सप्ताह किया
- जो पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा
- शिवराज की योजना से मातृ मृत्यु दर 300 से आधी की
- 26 फीसदी प्रसूति अस्पताल में पहले, अब 81 फीसदी प्रसूति संस्थागत किया
- इस चुनाव में भाजपा को विजयी बनाए।
- शिवराज को मुख्यमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं।