
Anand Vihar-Rewa flies for 5 days, ticketing in Mahakaushal
सतना। मप्र के सतना जिले में बीते माह 23 मार्च से पूरी तरह ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद से दिल्ली, भोपाल आदि शहरों में फंसे लोगों को आइआरसीटीसी ने खुश होने का मौका दे दिया है। आइआरसीटीसी से टिकटों की बुकिंग चालू हो गई है।
बताया गया कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि है और उसके अगले दिन से आइआरसीटीसी ट्रेनों का रिजर्वेशन आनलाइन बुक रही है। बुधवार से बुकिंग खुलते ही आनंद-विहार रीवा सुपरफास्ट के सभी श्रेणी के आरक्षण फुल हो गए। ट्रेन में अब 15 अप्रैल को स्लीपर की 77 वेटिंग, 16 अप्रैल को 56, 17 को 44 व 18 अप्रैल को 57 वेटिंग हो गई है।
बहुत लोगों को बुकिंग का पता नहीं चला और उन्हें टिकट नहीं मिल रही। दिल्ली से जबलपुर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस में भी टिकटों की मारामारी हो गई है। ट्रेन में 15 को 57 व 16 अप्रैल को 19 वेटिंग बताई जा रही है। वहीं अप-डाउन की रेवांचल एक्सप्रेस में तेजी से सीटें फुल हो रही हैं।
ट्रेन के संबंध में कोई जानकारी नहीं
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने पहले 31 मार्च फिर 14 अप्रेल की मध्यरात्रि तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी थी। आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की है, ट्रेन चलेगी की नहीं इसका फैसला अभी नहीं हुआ है।
अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा और लॉक डाउन की तारीख आगे नहीं बढ़ती है तो रेलवे बोर्ड आगे का फैसला ले सकता है। रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों के संचालन संबंधी अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं।
Published on:
03 Apr 2020 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
