29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाराज ग्रामीणों ने पूरे गांव में लिख दिया- नेताओं का आना मना है

सड़क नहीं बनने से नाराज जुड़मनिया के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, राज्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Manish Geete

Jun 22, 2022

satna2.png

mp panchayat chunav 2022

सतना। पंचायत चुनाव में जहां नेता गांव-गांव, घर-घर चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के विधानसभा अमरपाटन में एक गांव ऐसा भी है, जहां सड़क और दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव की हर दीवार, हर गली में पोस्टर लगे हैं जिसमें लिखा है 'गांव में नेताओं का आना मना है।' नेताओं के गांव आने पर प्रतिबंध लगाने वाला गांव जुड़मनिया है।

अमरपाटन की किरहाई पंचायत में आने वाले इस गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बन सकी। इससे बारिश का मौसम आते ही गांव मुख्य मार्ग से कट जाता है। लोग घुटनों तक कीचड़ में चल कर गांव पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने हर चुनाव के दौरान नेताओं से गांव की सड़क बनवाने की मांग की। नेताओं ने आश्वासन भी दिया लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी नेता सड़क बनवाने सामने नहीं आया। नेताओं के झूठे आश्वसन से नाराज गांव के लोगों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए गांव में नेताओं के न आने के पोस्टर लगवा दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः

मंत्रीजी के क्षेत्र में चुनाव का बहिष्कार, मतदाताओं ने कहा- अब नेताओं को तरसाएंगे

सड़क बनने के बाद ही देंगे वोट

जुड़मनिया के ग्रामीणों का कहना है कि जो नेता गांव की सड़क नहीं बनवा सकते उन्हें चुनने का क्या मतलब। ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि जब तक गांव में पक्की सड़क नहीं बन जाती तक तक गांव के लोग न तो किसी नेता को गांव में आने देंगे आर न ही वोट डालेंगे। जिन्हें जनता का वोट चाहिए वह चुनाव से पहले गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराए।

Story Loader