
As soon as winter came, youth changed cosmetic and perfume
सतना. सर्दियां आते ही लोगों के खान पान और पहनावे में परिवर्तन आ गया है। इसके साथ ही इस मौसम से बचने की कवायद शुरू हो गई है। बदलते मौसम में त्वचा को मुलायम रखने के लिए कॉस्मेटिक से लेकर पर परफ्यूम तक बदल रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण तो स्किन में आने वाले रुखेपन को देखते हुए डॉक्टर्स भी कॉस्मेटिक यूज की सलाह दे रहे हैं। महिलाएं बॉडीलोशन, कोल्डक्रीम, क्रीमी संसस्क्रीन, क्रीमी व लाइटवेट परफ्यूम की खरीदारी कर रहे हैं।
लाइट परफ्यूम की मांग
शहरवासियों को लाइट परफ्यूम पसंद आ रहे हैं। युवा हो या अन्य वर्ग के लोग भी परफ्यूम के बहुत बड़े शौकीन होते हैं जो एक साथ कई प्रकार की डियो, परफ्यूम को यूज करते हैं। पार्टी के लिए या डेली यूज के लिए या फि र किसी प्रोफेशनल मीटिंग, पार्टी के लिए अलग-अलग परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इन दिनों विंटर परफ्यूम का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमेशा परफ्यूम यूज करने वाली शोभना कहती हैं कि वे गर्मी के दिनों में हार्ड परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं। अब सर्दियां आ गई हैं। इसलिए लाइट परफ्यूम लगाना पसंद रही हंू। परफ्यूम की बढ़ती मांग को देखते हुए मार्केट में कई फ्लेवर वाले परफ्यूम अवेलेबल कराए जा रहे हैं।
मॉइस्चराइजर लिपस्टिक आ रही पसंद
ठंड के मौसम में मॉइस्चराइजर वाली लिपस्टिक की मांग बढ़ी गई है। कॉस्मेटिक एक्सपर्ट ने बताया कि लड़कियां या महिलाएं इस मौसम में अपने मेकअप या अपनी कॉस्मेटिक्स पर ध्यान ज्यादा ध्यान देती हैं। इस मौसम के लिए लिपस्टिक भी ऐसी यूज करती हैं जो होठों को सूखने नहीं देती और वैसलीन का एहसास देता है। खरीदारी कर रही आकांक्षा निगम कहती हैं कि जाड़े के मौसम में पार्टी एंड फ ंक्शन में नॉर्मल शेड्स वाले लिपस्टिक यूज करती हंू। इस मौसम में मॉइस्चराइजर वाली लिप बॉम, लिप केयर और लिपिस्टिक बेहतर रहती हैं।
कोल्ड क्रीम और बॉडी लोशन बेस्ट
ठंड के मौसम में कॉस्मेटिक शॉप पर तरह-तरह की चीजों की मांग बढऩे लगी है। ऐसे में बॉडी लोशन, फेस क्रीम, मॉइस्चराइजर लोशन का इस्तेमाल होने लगा है। विंटर कॉस्मेटिक आइटम को यूज करने वाली शुभि शर्मा कहती हैं कि इस मौसम में स्क्नि नाजुक हो जाती है। इसलिए अपनी कॉस्मेटिक्स को बदल देती हूं। चेहरे के साथ बॉडी भी ड्राई हो जाती है। इससे बचने के लिए कोल्ड क्रीम, बॉडीलोशन को लिया है, ताकि स्किन की मुलायमता बनी रहे।
इन चीजों की बढ़ी डिमांड
बॉडी लोशन
फेस क्रीम
लिप केयर
लिपस्टिक
नेल केयर
परफ्यूम
कोल्ड क्रीम
मॉइस्चाराइजर
Published on:
12 Dec 2019 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
