22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में भगदड़ रोकने के लिए ASP ने हाथ से ही पकड़ लिया सांप, इनकी और खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

मंदिर में भगदड़ रोकने के लिए ASP ने हाथ से ही पकड़ लिया सांप, इनकी और खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

2 min read
Google source verification
ASP Gautam Solanki caught Snake with bare hands in Maihar Temple

ASP Gautam Solanki caught Snake with bare hands in Maihar Temple

सतना। मध्यप्रदेश के सतना एएसपी ने वीरता का ऐसा परिक्रम दिखाया है कि हर कोई उनका कायल हो गया है। बताया गया कि नवरात्र मेले के चौथे दिन भीड़ की ओर अचानक एक सर्प पहुंच गया। जैसे ही एएसपी और मैहर मेला प्रभारी को सर्प के कारण अफरा-तफरी की सूचना मिली तो वह बिना कुछ सोचे समझे मौके पर पहुंच गए। फिर क्या 'आव न देखा ताव' खुद हाथ से ही सर्प को पकड़कर सबको चौंका दिया है। पुलिस अधिकारी को यह निर्णय आनन-फानन में लेना पड़ा।

क्योकि अगर भक्तों के बीच सर्प पहुंचता तो भगदड़ मच जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। सिर्फ इसी दुर्घटना से बचने के लिए एएसपी ने खुद की जान दांव पर लगाते हुए सैकड़ों की जान बचा ली। कुछ देर बाद सोशल मीडिया में एएसपी के साहस का किस्सा वायरल होने लगा। हर एक इंसान की जुआ पर एक ही नाम पुलिस अधिकारी हो तो ऐसा।

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 11 बजे गर्भ गृह के पीछे अचानक एक सर्प खुली जगह पर आ गया। जिसे देखकर दर्शनार्थी शोर मचाने लगे। तब उनकी आवाज सुनकर मेला की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी और एएसपी गौतम सोलंकी ने सर्प को अपने हाथ से उठाकर नीचे फेंक दिया। अगर वो सर्प पकडऩे वाले के आने का इंतजार करते तो स्थिति बिगडऩे का खतरा हो सकता था। घटनाक्रम के दौरान मंदिर परिसर में खासी भीड़ थी। जिन्होने एएसपी की बहादुरी से राहत की सांस ली।

और भी है इनमे खासियत
बता दें कि, एएसपी गौतम सोलंकी की चुस्त-दुरस्त अधिकारियों में इनकी गिनती की जाती है। जो फिटनेश का खास ध्यान रखते है। आज जब मूंछों का जमाना जा रहा है। फिर भी वह मूंछों का ऐसे मेंटेन करके रखते है कि जो इनसे मिलता है तो वाकई एक पुलिस अधिकारी से मिलने का अहसास होता है।

बोलते नहीं करके दिखाते है
आज कल देखने में अक्सर आता है कि मीडिया के सामने कुछ पुलिस अधिकारी चर्चा में बने रहने के लिए अक्सर दिखाई देते है। लेकिन एएसपी गौतम सोलंकी इन सब बातों पर विश्वास नहीं करते है। कम बोलते है, मौका मिला तो दिखा भी देते है।