13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइटर प्लेन उड़ाने वाली अवनी चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. महिलाओं की सफलता से जुड़ी कहानियों का जिक्र हो और रीवा की अवनि चतुर्वेदी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। इनदिनों देश की महिलाओं और युवतियों के लिए

3 min read
Google source verification

सतना

image

Sajal Gupta

Mar 08, 2018

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. महिलाओं की सफलता से जुड़ी कहानियों का जिक्र हो और रीवा की अवनि चतुर्वेदी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। इनदिनों देश की महिलाओं और युवतियों के लिए वह आदर्श बन चुकी हैं। फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया है।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. महिलाओं की सफलता से जुड़ी कहानियों का जिक्र हो और रीवा की अवनि चतुर्वेदी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। घर के लोग प्यार से बुलबुल कहते हैं।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. महिलाओं की सफलता से जुड़ी कहानियों का जिक्र हो और रीवा की अवनि चतुर्वेदी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। इनदिनों देश की महिलाओं और युवतियों के लिए वह आदर्श बन चुकी हैं। फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया है।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. रीवा के सिविल लाइन कालोनी में रहने वाले जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री डीपी चतुर्वेदी की बेटी अवनि का चयन तीन साल पहले वायु सेना के लिए हुआ था। ट्रेनिंग की सफलता के बाद 8 मार्च 2016 को वायुसेना ने हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में पासिंग आउड परेड के बाद तीन महिला पायलटों को देश के सामने पेश किया था।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. कॉलेज में अवनि अच्छी पेंटिंग बनाती थी, वह शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाकर पेंटिंग के जरिए अभिव्यक्ति जाहिर करना चाह रही थी। इसी बीच उनका सेना में चयन हो गया। सेना में कैप्टन अपने भाई नीरभ्र के साथ अवनी।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. महिलाओं की सफलता से जुड़ी कहानियों का जिक्र हो और रीवा की अवनि चतुर्वेदी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ अवनि ।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा की अवनि चतुर्वेदी, बिहार के बेगूसराय की भावना कांत एवं गुजरात के वड़ोदरा की मोहना सिंह शामिल थीं। 18 जून को तीनों को वायुसेना में कमीशन किया गया था।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

19 फरवरी को अवनी ने जाम नगर में लड़ाकू विमान मिग- 21 को आधा घंटे तक सफलता पूर्वक उड़ाकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला पायलट बनी हैं। इस खबर से देश भर की युवतियों में संदेश गया है कि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी मुकाम हासिल हो सकता है।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. अवनि चतुर्वेदी महिलाओं और युवतियों के लिए वह आदर्श बन चुकी हैं। अवनि की पढ़ाई राजस्थान की वनस्थली विद्यापीठ से हुई है।

फाइटर प्लेट उड़ाने वाली अवनि चतुर्वेदी की दस अनदेखी तस्वीर, देखें पहली बार

रीवा. महिलाओं की सफलता से जुड़ी कहानियों का जिक्र हो और रीवा की अवनि चतुर्वेदी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। इनदिनों देश की महिलाओं और युवतियों के लिए वह आदर्श बन चुकी हैं। फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया है।