27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1857 की क्रांति के 15 साल पहले ही बुंदेलखंड के राजाओं और रियासतदारों ने अंग्रेजों के खिलाफ छेड़ दी थी जंग

बुंदेली विद्रोह का बिगुल फूकने वाले बुंदेली युवा को 21 साल की उम्र में सागर में खुलेआम दी गई थी फांसी, उसके भाई को सुनाई थी काला पानी की सजा

2 min read
Google source verification
azadi ka amrit mahotsav in Satna

azadi ka amrit mahotsav in Satna

पन्ना.बुंदेलखंड के राजाओं और रियासतदारों ने 1857 की क्रांति के 15 साल पहले 1842 में ही अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। इसका नाम दिया गया था बुंदेलखंड का बुंदेला विद्रोह, जिसका नेतृत्व महज 21 साल के मधुकर शाह ने किया था। विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले मधुकर को सागर में खुलेआम अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था। उनके दूसरे भाई को 19 साल की उम्र में कालापानी की सजा सुनाई थी। दरअसल, अंग्रेजों के विरुद्ध देश की पहली संगठित क्रांति 1857 की मानी जाती है। इसकी शुरुआत मंगल पांडे के चर्बीयुक्त कारतूस के उपयोग के बाद भडक़े आक्रोश को लेकर मानी जाती है।

IMAGE CREDIT: patrika

अंग्रेजों ने अधिकारों पर लगाम लगाने का किया था प्रयास
समाजसेवी योगेंद्र भदौरिया बताते हैं, 1836 में सागर जिले के अंग्रेज अफसर ने नया कानून जारी कर जागीरदारों, ताल्लुकेदारों के अधिकारों को सीमित करने का प्रयास किया था। अंग्रेज अफसर की इस हरकत को जागीरदारों ने अपने स्वाभिमान के विरुद्ध समझा। अंग्रेजों के प्रति नफरत और विद्रोह की ज्वाला यहीं से भडक़ने लगी। 1842 में नाराहट में बुंदेलों ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह करते हुए दर्जनों अंग्रेज सिपाहियों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद अंग्रेजों ने नाराहट के विजय बहादुर राव को गिरफ्तार कर लिया था। अंग्रेजों की इस कार्रवाई से राव के तीन बेटों ने तूफान खड़ा कर दिया था।

राजगौड़ और आदिवासियों ने भी किया सहयोग
इस विद्रोह को लोधी, राजगौड़, आदिवासी व सेनाओं का भी साथ मिलने लगा। अंग्रेजी सेना के साथ दर्जनों बार मुठभेड़ होने के बाद अंग्रेज अफसर हैमिल्टन ने मधुकर शाह एवं इनके भाई गज सिंह बुंदेला को बहन के घर से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। 1843 में मधुकर को सागर में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। जब उन्हें फांसी दी गई, तब उनकी उम्र महज 21 साल थी, जबकि कालापानी की सजा पाने वाले उनके भाई गज सिंह 19 साल के थे।

IMAGE CREDIT: patrika

अमिताभ बच्चन ने किया था पुस्तक का विमोचन
अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले बुंदेला विद्रोह के महानायक नाराहट की माटी में जन्मे वीर सपूत मधुकर शाह पर मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ने पुस्तक लिखी है। इस बुंदेला विद्रोह पुस्तक का विमोचन अमिताभ बच्चन ने किया था। इसमें मधुकर शाह की छठी पीढ़ी के वंशज विक्रम शाह को बुलाया गया था।
आज भी मौजूद हैं समाधि स्थल
सागर में आज भी शहीद की समाधि स्थल एवं पार्क मौजूद हैं। अमर शहीद मधुकर शाह के बलिदान को सदैव जीवंत रखने के लिए सागर की जेल में समाधि स्थल देखा जा सकता है। गोपाल गंज में उनके नाम से पार्क बना हुआ है।