सतना. शहर के विवाह घर और होटलों फिर से वहीं बच्चा गिरोह सक्रिय हो गया है जिसने बीते सालों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इसी गिराह के सदस्यों ने शुक्रवार को सगाई की रस्म के दौरान एक होटल से बैग चोरी कर लिया। जो बैग चोरी हुआ है उसमें गहनों के साथ नकद रकम भी रखी थी। घटना की भनक लगने पर मौके में पुलिस बुलाई गई। पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदेहियों को चिन्हित किया और उनकी तलाश शुरू कर दी।
जानकारी मिली है कि कोलगवां थाना अंतर्गत होटल स्वराट के मालिक योगेन्द्र सिंह की बेटी की सगाई का आयोजन था। सिंगरौली के नगर निगम में पदस्ाि एसडीओ सिद्धार्थ सिंह के साथ सगाई की रस्म हो रही थी। तभी वर पक्ष का एक बैग नाबालिग बदमाश ने चोरी कर लिया। इस बैग में सोने की चेन, अंगूठी और एक लाख 10 हजार रुपए नकद होना बताया गया है। घटना केे बाद जब सीसीटीवी फुटेज जांचे गए तब पता चला कि आयोजन में एक अनजान बालक ने आकर घटना कर दी है। यह कोई पहला मामला नहीं है। शहर में इस तरह की वारदातें पूर्व में भी हुई हैं और ज्यादातर घटनाओं का पर्दाफास आज भी पुलिस नहीं कर सकी।