
bagdara ghati chitrakoot: Bike rider attack and robbery in satna
सतना। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मोटर साइकिल पर सवार होकर शुक्रवार की रात बगदरा घाटी होते हुए उप्र की ओर जा रहे एक युवक को बदमाशों ने शिकार बना लिया। जंगल के रास्ते बाइक से आए कुछ बदमाशों ने रात के अंधेरे में युवक को रोका और हमला कर दिया। युवक की बाइक, मोबाइल, लैपटॉप लूटते हुए उसके हाथ-पैर एक डंडे में कपड़े से बांधकर फरार हो गए। कुछ देर बाद किसी तरह युवक ने रास्ते से गुजर रहे लोगों की मदद से पुलिस तक खबर पहुंचाई। पुलिस पहुंची तो युवक से पूछताछ करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार, हरिहरा नवादा निवासी ऋषभ पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय अपनी मोटर साइकिल से बगदरा घाटी के रास्ते चित्रकूट उप्र की ओर जा रहा था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बगदरा घाटी पर एसएएफ कैम्प के आगे नयागांव की ओर जब वह पहुंचा तभी जंगल की ओर से बाइक पर सवार होकर आए ४ से ५ बदमाशों ने उसे रोक लिया। रुकते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और ऋषभ को अपने कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने ऋषभ की मोटर साइकिल, लैपटॉप, मोबाइल फोन और करीब 15 हजार रुपए की नकदी लूट ली।
जंगल में पुलिस की सर्चिंग
वारदात की खबर मिलने के बाद टीआई थाना नयागांव संतोष तिवारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहां डॉग स्क्वाड की मदद से जांच की गई। पीडि़त के बताए अनुसार आसपास इलाके को भी छाना गया। कुछ ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ भी की है। कुछ व्यक्तियों के बारे में सुराग मिले हैं, जो रात को इस इलाके में घूम रहे थे। सायबर सेल की मदद पुलिस ले रही है ताकि बदमाशों तक पहुंचने में आसानी हो।
लाल कपड़े से बांधा हाथ-पैर
लूट करने के बाद ऋषभ का हेलमेट झाडि़यों में फेंक दिया। इस बीच बदमाशों ने एक डंडे से ऋषभ के हाथ-पैर लाल रंग के कपड़े से बांधकर उसे छोड़ दिया। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि वह लंबी दूरी तय कर अपने गांव को जा रहा था। इसलिए मोटर साइकिल पर पीछे की ओर उसने अपना पूरा सामान बांधकर उसे कृषक भारतीय को-ऑपरेटिव लिमिटेड के बैनर से ढका था, ताकि बरसात से सामान गीला न हो।
कहीं डकैत गिरोह तो नहीं
तराई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोनों राज्यों की पुलिस इन दिनों दस्यु दल पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। आशंका जताई जा रही कि डकैत गिरोह के सदस्य भी स्थानीय लोगों की मदद से इस वारदात को कर सकते हैं। बगदरा घाटी में बाहरी बदमाशों की आमद बमुश्किल होती है। एेसे में आसपास के बदमाशों पर ही संदेह बना हुआ है।
बगदरा घाटी से एक युवक की बाइक, लैपटॉप के साथ नकदी कुछ बदमाश लूट ले गए हैं। मामला कायम कर घटना की जांच कराई जा रही है।
वीपी सिंह, एसडीओपी चित्रकूट
Published on:
01 Sept 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
