ढोल नगाड़ो और कड़ी सुरक्षा के साथ लोगों ने गणेश प्रतिमा को माधवगढ़, सतना नदी, जिगनहट नदी, रैगांव मोड़ में विसर्जित किए। वहीं शहरवासियों ने पत्रिका अभियान घर-घर विर्सजन से जुड़ते हुए घरों में बाल्टी, हौद, तशलों में बप्पा को विसर्जित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।