
BCCI Vijay Merchant Trophy: Harshith Dwivedi selected in MP Under-16
सतना। एमपीसीएम द्वारा बुधवार को जारी अंडर-16 क्रिकेट टीम में मैहर के हर्षित द्विवेदी का चयन हुआ है। बताया गया कि मध्यप्रदेश की टीम ( BCCI ) बीसीसीआई के तत्वाधान में देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी ( Vijay Merchant Trophy ) में भाग लेंगी। जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। जारी सूची में मैहर के फिरकी के जादूगर एवं ऑलराउंडर हर्षित द्विवेदी को मध्यप्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम में चुने गए है। मैहर के सभी खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों ने हर्षित के चयन पर शुभकामनाएं दी है।
कौन है हर्षित
बता दें कि मुख्य रूप से स्पिन बोलिंग करने वाले हर्षित की प्रारंभिक शिक्षा मैहर के ज्ञान विहार स्कूल में हुई है। वर्तमान में वो शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल दमोह में पढ़ाई कर रहे है। शुरू से ही खेलो में अव्वल रहने वाले हर्षित की प्रतिभा का अवलोकन मैहर की खेलकूद की संस्था खेलकूद विकास परिषद के क्रिकेट अकादमी में की गई थी। यहां उनकी प्रतिभा को देखकर राष्ट्रीय खेल संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त क्रिकेटर एवं कोच अमित कुमार मिश्रा की नजरों ने परखा था। हर्षित की बॉलिंग देखकर कोच अमित कुमार मिश्रा ने क्रिकेट की बारीकियां सिखाई।
अंडर-14 में खेल चुकें है संभाग से
बताया गया कि छोटी उम्र में ही हर्षित ने क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है। शुरुआत उन्होंने सतना जिले से की। फिर रीवा संभाग की टीम से अंडर-14 और अंडर-16 की टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद उन्होंने शहडोल संभाग के लिए खेलना शुरू किया। अभी वहीं से खेलते हुए मध्यप्रदेश की टीम तक का सफर तय किया है। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे हर्षित के पिता संजीव द्विवेदी पेशे से सरकारी शिक्षक है। जो शासकीय विद्यालय इचौल में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है। इनकी माता वंदना द्विवेदी एक कुशल गृहणी है।
Published on:
04 Oct 2019 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
