27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

Beauty Tips: शादी में सन प्रोटेक्शन फैक्टर से नही बिगड़ेगा आपका मेकअप

सन प्रोटेक्शन; नेचुरल लुक के साथ खूबसूरती पर लगाए चार-चांद

Google source verification

सतना. ब्यूटी सेक्टर में रोजाना नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। महिलाएं और लड़कियां हर दिन ऐसे मेकअप और कॉस्मेटिक का चुनाव कर रही हैं जो फेस की ब्यूटी को और भी ज्यादा बढ़ाए। गर्मी में स्किन को प्रोटेक्ट करने, फेस ब्यूटी बढ़ाने के लिए सन प्रोटेक्शन फैक्टर की डिमांड बढ़ चुकी है। यह मेकअप पूरी तरह से वाटर प्रूफ होता है। इससे न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती निखरती है बल्कि नेचुरल लुक भी बरकरार रहता है। यह समर सीजन में मोस्ट पॉपुलर है।

समर में ज्यादा मेकअप से बचें

ब्यूटीशियन निशा शर्मा बताती हैं कि समर के समय में बहुत जरूरी है कि अधिक मेकअप करने से बचें। कोशिश यह होनी चाहिए कि लुक नेचुरल के साथ-साथ लाइट हो। इस समय कम मेकअप का ही चलन है। बहुत ज्यादा मेकअप करने से त्वचा पर मेकअप की परत बन जाती है। जो गर्मी में फटी-फटी दिखने लगती है। इससे पूरा मेकअप खराब हो जाता है। मेकअप में लोकल प्रोडक्ट का उपयोग करने से बिल्कुल बचना चाहिए। सर्दियों के सीजन में मेकअप में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होती, जबकि गर्मी में कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

नाॅर्मल से महंगा एसपीएफ मेकअप
सन प्रोटेक्शन फैक्टर के प्राइज नाॅर्मल मेकअप की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं। इसलिए इससे हुए मेकअप का बजट भी बढ़ जाता है। इस मेकअप से गर्मी या धूप में स्किन खराब भी नहीं होती। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। स्किन के पीएच को मेंटेंन रखता है। इसके साथ ही स्किन भी ग्लोइंग नजर आती है।
क्या कहती हैं एक्सपर्ट
समर में ब्राइडल ज्यादा मेकअप कराना पसंद नहीं करतीं। लाइट मेकअप अब लोगों की पसंद बन चुका है। अब एक-दो कपंनियों के ऐसे भी प्रोडक्ट आ चुके हैं जिनका असर 24 घंटे तक रहता है। एचडी मेकअप भी लोग कराते हैं।

मंजूषा शाह, ब्यूटी एक्सपर्ट

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में मेकअप को बरकरार रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है। समर सीजन में तो सन प्रोटेक्शन फैक्टर की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। इस मेकअप से धूप और गर्मी का कोई असर नहीं पड़ता।

निशा शर्मा, मेकअप एक्सपर्ट