19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इस जिले की 50 फीसदी आबादी गरीब, विकास के सभी दावे फेल

संभाग में जिले की स्थिति सबसे खराब, प्रदेश में गरीबी के मामले में 15वें स्थान पर, सीधी-सिंगरौली जिले सतना से अमीर

2 min read
Google source verification
राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल ने दिए अफसरों को निर्देश

gareeb

सुखेंद्र मिश्र @ सतना। जिले के जनप्रतिनिधि और प्रशासन विकास के चाहे जितने भी दावे करे लेकिन गरीबी रेखा के आंकड़े इसकी पोल खोल रहे हैं। एक दशक पहले तक विंध्य की औद्योगिक राजधानी व प्रदेश का पांचवां सबसे समृद्ध जिला कहलाने वाले सतना की जनता साल दर साल गरीब होती जा रही है।

गरीबी रेखा के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले की हालत चौंकाने वाली है। प्रदेश के सबसे गरीब जिलों में सतना 15वें पायदान पर है। जिले की आधी आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है। जबकि सीधी-सिंगरौली जैसे छोटे और गरीब माने जाने वाले जिलों की स्थिति सतना से अच्छी है।

जनसंख्या के आधार पर सतना संभाग का सबसे गरीब जिला है। जबकि पड़ोसी जिला रीवा 34वें स्थान पर है। रीवा जिले की कुल आबादी में से 40.92 फीसदी परिवार ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहा है जो सतना से 10 फीसदी कम है।

पछीत पंचायत सबसे गरीब
सरकार द्वारा प्रदेश की ऐसी ग्राम पंचायतें जिनकी कुल आबादी की 75 फीसदी से अधिक परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं उनकी अलग से सूची जारी की गई है। सूची में जिले की 18 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इनमें से सबसे अधिक ग्राम पंचायत मझगवां विकासखंड की हैं। सूची के अनुसार मझगवां विकासखंड का पछीत गांव पंचायत सबसे गरीब है। यहां की कुल आबादी की 93.65 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रही है।

73 हजार परिवार अति गरीब
सरकारी आंकड़े के अनुसार, जिले में 635543 परिवार निवास करते हैं। इनमें से 246705 परिवार गरीबी तथा 73,242 परिवार अति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। बीपीएल सूची के दर्ज परिवारों पर गौर करें तो जिले का हर दूसरा परिवार गरीब है और उसका भरण पोषण सरकारी खाद्यान्न से हो रहा है।

कथित गरीबी से छवि हो रही खराब
जिले की कृषि ग्रोथ 22 फीसदी को पार कर चुकी है। सतना का नाम कृषि ग्रोथ की सूची में प्रदेश में प्रथम पांच स्थान पर दर्ज है। इसके बावजूद जिले की गरीबी कम नहीं हो रही। पांच-दस किलो खाद्यान्न का लाभ लेने जिले के हजारों रसूखदार परिवारों ने अपना नाम बीपीएल सूची में दर्ज करा रखा है।
गरीबी में संभाग की स्थिति

स्थान जिला परिवार बीपीएल प्रतिशत
- 13 सिंगरौली 337794 172125 50.96
- 15 सतना 635543 319947 50.34
- 16 सीधी 311176 155651 50.02
- 34 रीवा 650153 266029 40.92