सतना. भारत विकास परिषद सतना शाखा द्वारा पारिवारिक व्यायाम एवं योग शिविर के कार्यक्रम के तहत रविवार को छठवां योग शिविर शाखा अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल के सानिध्य में सपंन्न हुआ। इस बार के योग शिविर में सक्षम संस्था का सहयोग रहा। यह योग पुष्करिणी पार्क में आयोजित किया गया। योग एक्सपर्ट रामचंद्र नथानी द्वारा प्राणायाम, मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया। सूर्य नमस्कार से शिविर का शुभारंभ हुआ। सूर्य नमस्कार से शिविर का शुभारंभ हुआ। भारत विकास परिषद की वरिष्ठ सदस्य डॉ. हरकिरण बावा का जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें परिषद परिवार द्वारा श्रीफ ल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भारत विकास परिषद इंजी बलराम गुप्ता, विजय गुप्ता, योगेश जैन, दयाल कापडी, कार्यक्रम संयोजक कैलाश केशरवानी, संतोष गुप्ता, आभा अग्रवाल और सक्षम से कार्यकारी अध्यक्ष राजेश बडेरिया, अंशु राय, अरुण खण्डेलवाल, सचिव मोनिका अवस्थी, सोनिया खंडेलवाल, दिव्यांग सेवा प्रकल्प प्रमुख आशा नायक, मंजू अग्रवाल, नीतू अग्रवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहीं।