17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोज विश्वविद्यालय ने पीजी के 26 कोर्स किए बंद, छात्रों का बिगड़ा साल

फैकेल्टी का अभाव होने के कारण इस बार यूजीसी ने भोज विवि के 26 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को इस सत्र में अनुमति देने से मना कर दिया है।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Rajiv Jain

Feb 08, 2019

Bhoj Open University 26 PG courses closed

Bhoj Open University 26 PG courses closed

सतना. फैकेल्टी का अभाव होने के कारण इस बार यूजीसी ने भोज विवि के 26 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को इस सत्र में अनुमति देने से मना कर दिया है। इस वजह से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले काफी संख्या में विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने की स्थिति में आ गया। जिले में 168 छात्रों के प्रवेश निरस्त हो गए हैं। अब विश्वविद्यालय प्रबंधन इनका प्रवेश शुल्क वापस करेगा। भोज विवि की ओर से पीजी (स्नातकोत्तर) के कई पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं। इन पाठ्यक्रमों को यूजीसी मान्यता देती है। इस बार यूजीसी ने जब भोज के पीजी पाठ्यक्रमों की जानकारी ली तो पाया कि कई पाठ्यक्रमों में भोज के पास फैकल्टी का अभाव है। अन्य खामियां भी हैं। इससे यूजीसी ने भोज के 26 कोर्स को अनुमति देने से मना कर दिया। ऐसे में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले चुके स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का प्रवेश भी निरस्त हो गया है। अब इनमें प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विवि प्रबंधन उनके खाते में राशि वापस करेगा। जिले में दायरे में 168 छात्र आए हैं।

इनके प्रवेश निरस्त
एमबीए प्रथम वर्ष के 2, एमएसडब्लू के 8, एमएससी बॉटनी के 15, एमएससी कैमेस्ट्री के 40, एमएससी गणित के 3, एमएससी फिजिक्स के 19, एमए इंग्लिश 9, इकोनॉमी के 5, एमए हिंदी 29, एमए इतिहास 8, एमए राजनीति शास्त्र 6, एमए संस्कृत 2, एमए समाज शास्त्र 12 और एमकॉम के 10 विद्यार्थियों का प्रवेश निरस्त किया गया है। अब इनके सामने इस साल का पढ़ाई का पूरा संकट खड़ा हो गया है। विद्यार्थियों का कहना था कि यह भोज विवि को पहले करना चाहिए कि वह यूजीसी से अनुमति ले फिर एडमिशन ले। मिड सेशन में इस तरह से प्रवेश निरस्त करने से कोई रास्ता नहीं बचा है।

ये पाठ्यक्रम हुए निरस्त
बीबीए प्रथम वर्ष, बीसीए प्रथम वर्ष, एमबीए प्रथम वर्ष, एमसीए प्रथम वर्ष, बी लिस, एमलिस, एमबीए प्रथम वर्ष, एमएसडब्लू पूर्वाद्र्ध, एमएससी कम्प्यूटर साइंस पूर्वाद्र्ध, एमएससी वनस्पति शास्त्र पूर्वाद्र्ध, एमएससी रसायन शास्त्र पूर्वाद्र्ध, एमएससी गणित पूर्वाद्र्ध, एमएससी भौतिक शास्त्र पूर्वाद्र्ध, एमए पूर्वाद्र्ध, एमए अंग्रेजी पूर्वाद्र्ध, एमए अर्थशास्त्र पूर्वाद्र्ध, एमए हिन्दी पूर्वाद्र्ध, एमए इतिहास पूर्वाद्र्ध, एमए राजनीति शास्त्र पूर्वाद्र्ध, एमए संस्कृ त पूर्वाद्र्ध, एमए समाजशास्त्र पूर्वाद्र्ध, एमए भूगोल पूर्वाद्र्ध, एमकॉम लेखा पूर्वाद्र्ध, एमकॉम प्रबंधन पूर्वाद्र्ध, बीजीएमसी एवं एमजेएमसी पूर्वाद्र्ध शामिल हैं।