29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG ACCIDENT: गर्भवती को अस्पताल ला रही एम्बुलेंस खाई में गिरी, कोख में मौत

बरौंधा घाटी में हादसा: घायलों को मझगवां अस्पताल पहुंचाया गया  

2 min read
Google source verification
satna ambulance accident

satna ambulance accident

सतना. गर्भवती को अस्पताल ला रही जननी एक्सप्रेस सोमवार देर शाम अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे कोख में बच्चे की मौत हो गई। गर्भवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए मझगवां सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा बरौंधा घाटी में हुआ है।

बरौंधा में नहीं मिले डॉक्टर
महाराज नगर निवासी बिट्टन यादव को सोमवार दोपहर प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 108 को सूचना दी। मझगवां सेंटर से जननी एक्सप्रेस को मौके पर भेजा गया। इसके बाद जननी एक्सप्रेस मौके पर पहुंची और बिट्टन यादव व उसकी सास चंदी यादव को लेकर बरौंधा अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर मौजूद नहीं था, लिहाजा जननी एक्सप्रेस उन्हें लेकर मझगवां सामुदायिक केंद्र आने लगी। जब वह बरौंधा घाटी पहुंची तभी चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और वह खाई में जा गिरा। इससे गर्भवती के कोख में बच्चे की मौत हो गई। बिट्टन व चंदी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।

बंद हो गया था वाहन
बताया जा रहा कि जब जननी एक्सप्रेस बरौंधा घाटी से गुजर रही थी तभी किसी कारण से गाड़ी बंद हो गई। तेज गति होने के कारण चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर सका। लिहाजा, गाड़ी लहाराते हुए खाई में जा गिरी। मझगवां बीएमओ डॉ. तरुणकांत त्रिपाठी के अनुसार, घटना में गर्भवती बिट्टन यादव व उनके साथ आ रही चंदी यादव घायल हुए हैं। दोनों का उपचार किया जा रहा है।

इधर, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

वहीं जिले के उसरार निवासी परिवार पन्ना के बृजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया। संबंधित परिवार कार से पन्ना के बंगड़ी ग्राम पंचायत के उड़की गांव वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने गया था। सभी कार से वापस लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार एक अंधे मोड़ पर पेड़ से टकराई और उसके बाद बिना रैलिंग की पुलिया पर जा टिकी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें डायल 100 की मदद से पन्ना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से चार की स्थिति गंभीर होने पर दूसरे जिले में रेफर कर दिया गया है। हादसे में ग्राम उड़की निवासी पुनू चरण गाइन पिता बलराम गाइन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य आठ लोग मितुल, सुमित निरंजन, रंजीत, शुकरंजन, सुनील, गोष्टो आदि घायल हो गए हैं।