24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में भाजपा को बड़ा झटका

भाजपा छोड़ हाथी में सवार हुए सुभाष शर्मा डोली

Google source verification

सतना। राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा को विधानसभा चुनाव से पहले राम की पतोभूमि चित्रकूट में बड़ा झटका लगा है। चित्रकूट विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष शर्मा डोली ने टिकट न मिलने से नाराज होकर शनिवार को बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। डोली ने शुक्रवार की रात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

शनिवार को उन्होंने बिरसिंहपुर में आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत के हाथों पार्टी की सदस्यता ले ली। भाजपा से बगावत कर डोली के हाथी में सवार होते ही क्षेत्र की सियासी फिजा एक बार फिर गर्मा गई है।
डोली ने बसपा की सदस्यता लेने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की 18 साल भाजपा ने चित्रकूट की जनता को ठगा। चित्रकूट के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। इससे आहत होकर मैने पार्टी छोडी। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है, बसपा ही ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है।