24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रेलवे ने इलेक्ट्रॉनिक सूचना पटल पर किया बड़ा बदलाव, लाल रंग की जगह अब होगा ये कलर

रेड कोच डिस्प्ले से ड्राइवरों को होता है सिग्नल का धोखा, सतना, मैहर के बाद वाई-फाई से लैस होंगे सभी छोटे स्टेशन

2 min read
Google source verification
Big change: Indian Railway Electronic Notice Board news in hindi

Big change: Indian Railway Electronic Notice Board news in hindi

सतना। जबलपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों के अंदर यात्रियों को रेलवे की सूचनाएं लाल रंग के इलेक्ट्रॉनिक सूचना पटल की जगह सफेद हिंदी एवं अंग्रेजी के शब्दों में दिखाई देंगी। इन लाल रंग के बोर्ड के स्थान पर सफेद लाइट के बोर्ड से यात्रियों की दृश्यता ज्यादा साफ होगी। साथ ही ट्रेन ड्राइवर को रेलवे के लाल सिग्नल के होने का भ्रम भी नहीं रहेगा।

मंडल दूर संचार अभियंता (टेली) जेपी मीना ने बताया कि मंडल के जबलपुर स्टेशन सहित रीवा व पिपरिया स्टेशन पर रेलवे के सभी सूचना पटल को लाल से सफेद रंग के इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड में हाल ही बदला गया है। सतना में सफेद इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाने का कार्य चल रहा है।

देखने में सुविधाजनक एवं आसान होगा

नए सफेद इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड द्वारा अब कोच डिस्प्ले बोर्ड, स्टेशन का नाम, यात्री गाडिय़ों के आगमन एवं प्रस्थान का प्लेटफार्म एवं समय, पांच-पांच गाडिय़ों के आने का समय एक बार में इन बोर्ड पर प्रदिर्शित होगा। यह यात्री के लिए देखने में सुविधाजनक एवं आसान होगा।

अनलिमिटेड वाई फाई की सौगात
मंडल के सभी स्टेशनों में अनलिमिटेड फ्री वाई-फाई करने का कार्य भी चल रहा है। सतना में यह सुविधा बीते साल सितम्बर से शुरू की गई थी, लेकिन वीक सिग्नल होने से यात्री इसका पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे। बताया गया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों के स्टेशन पर तीव्र स्पीड में फ्री वाई-फाई का लाभ यात्री एवं ग्रामीणजन रेलवे परिक्षेत्र में आकर ले रहे हैं। जिले में आने वाले मैहर के अलावा उचेहरा, अमदरा सहित सभी छोटे स्टेशनों को यह सुविधा दी जाएगी।

वड़ोदरा-रीवा समर एक्स. के बढ़ाए 2 एसी कोच
गर्मी के दिनों में यात्रियों को राहत देने के लिए पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल ने रीवा से वड़ोदरा के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। 14 अप्रेल से 24 जून तक चलने वाली गाड़ी संख्या 09103/04 वड़ोदरा-रीवा महामना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोच और बढ़ा दिए गए हैं।