
big road accident in maihar madhya pradesh today
सतना। हजारों सपने लेकर शहर से रोजाना गांव जाकर सब्जी बेंचने वाले एक सब्जी व्यापारी को सरेराह स्कूल बस ने रौंद दिया है। बताया गया कि मैहर स्थिति सब्जी बाजार से सब्जी खरीदकर उदयपुर की ओर साइकिल में सवार होकर जा रहे व्यापारी को बड़ा अखाडा के पास अज्ञात स्कूल बस ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसे के बाद बस चालक बिना कुछ सोचे समझे बस लेकर मौके से फरार हो गया। जब तक स्थानीय राहगीरों को बात पता चली तब तक हत्यारी बस जा चुकी थी।
आनन-फानन में मैहर देवी जी चौकी प्रभारी को मामले की सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। इधर, चौकी पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रास्ते के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। सूत्रों की मानें तो इस रूट पर सिर्फ दो ही स्कूल बस जाती है। इसलिए हत्यारी बस को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
ये है मामला
मैहर देवीजी चौकी प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 10.45 बजे पुरुषोत्तम कोरी पिता फूलचंद (35) निवासी उदयपुर मैहर बाजार से सब्जी खरीदकर गांव जा रहा था। जैसे ही व्यापारी की साइकिल बड़ा अखाड़ा के पास पहुंची तो एक स्कूल बस ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 100 सहित चौकी पुलिस को दूरभाष से सूचना दी।
पीएम उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया
जानकारी लगते ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया। जहां पीएम उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया है। जबकि आरोपी बस चालक को पकडऩे के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे है। जैसे ही बस की सही सटीक जानकारी मिलेगी तुरंत उसको जब्त किया जाएगा।
Published on:
01 Nov 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
