25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाईओवर की लेटलतीफी पर भड़के कलेक्टर, कहा-पहली बार ब्रिज बना रहे हो क्या?

शहर की यातायात व्यवस्था पर फोकस: संबंधित अधिकारियों की ली क्लास

2 min read
Google source verification
big statement of satna flyover on collector rahul jain

big statement of satna flyover on collector rahul jain

सतना। शहर की यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बन चुके फ्लाइओवर, ओवरब्रिज सहित शहर से गुजरने वाले हाइवे के हिस्से को लेकर बुधवार को कलेक्टर राहुल जैन ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक ली। इस दौरान पूरे प्रोजेक्ट को समझने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि फ्लाइओवर का पूरा काम 31 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। इसमें कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। सर्विसलेन निर्माण में बाधक बन रहे विद्युत पोल्स को तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए।

इस दौरान निगमायुक्त प्रवीण सिंह अढ़ायच भी मौजूद रहे। अपने निर्माण के शुरुआती दौर से ही काम की हीलाहवाली के चलते लगातार देरी में फंसा फ्लाइओवर धूल और यातायात व्यवस्था के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कलेक्टर ने इस मामले में नेशनल हाइवे, सेतु निर्माण विभाग, बिजली कंपनी सहित संबंधित ठेकेदारों को तलब किया।

उन्होंने लेटलतीफी का कारण ठेकेदार से पूछा लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कहा कि पहली बार ब्रिज बना रहे हो क्या? लग तो ऐसा रहा है कि पहले काम नहीं किया है? नाम की लेबर लगाकर काम करवा रहे हो ऐसे में समय पर कैसे होगा। काम तेजी से पूरा करो। इस दौरान ठेकेदार ने सर्विसलेन के संबंध में बताया कि विद्युत पोल नहीं हटने से काम रुका हुआ है। इस पर कलेक्टर ने विद्युत कंपनी के एसई से तीन दिन के अंदर पोल शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

तो भेजूंगा जेल
कलेक्टर ने ओवरब्रिज और फ्लाइओवर के ठेकेदारों को दो टूक चेताया कि काम में लेटलतीफी बंद करें। इसमें जिस भी स्तर पर विलंब हो रहा है मुझे बताएं। लेकिन काम समय पर और तेजी से पूरे करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि इन सभी कामों की नियमित मॉनीटरिंग हों और प्रगति प्रतिवेदन के साथ हर टीएल पर इनके मामले रखें जाएं।

हाइवे का काम चाहिए कैसे करना आप देखो
शहर के अंदर से गुजरने वाले हाइवे का मामला सामने आया। कलेक्टर ने इस संबंध में जानकारी ली। जिस पर एनएच के ईई शंकरलाल ने टेंडर का मामला बताया। इस पर कलेक्टर ने कहा कि यह आपका काम है। मुझे काम चाहिए और नवंबर के अंदर काम हो जाना चाहिए। इसके लिये आवश्यक प्रक्रियाएं आप करें और जरूरी हो तो आयोग को लिखें।